लॉक डाउन के बीच का 2 बदमाश गए ATM लूटने, हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गए जेल

पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इनके पास से हथौड़ी और अन्य औजार पुलिस ने बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों नशे के आदी हैं.

पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इनके पास से हथौड़ी और अन्य औजार पुलिस ने बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों नशे के आदी हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Fake ED officers

लॉक डाउन के बीच का 2 बदमाश गए ATM लूटने, हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गए जेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-4 एवेन्यू के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर दो बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया. जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे, तभी किसी व्यक्ति ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. गौर सिटी निवासी किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Advertisment

सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के फोर्थ एवेन्यू गौर सिटी में एक्सिस बैंक का एटीएम है. यहां पर रोशन व सत्य नामक दो बदमाश शुक्रवार देर रात को पहुंचे. दोनों चोरी करने की नियत से एटीएम तोड़ने लगे.

उन्होंने बताया कि सोसायटी के किसी निवासी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. इनके पास से एटीएम तोड़ने में काम आ रही हथौड़ी और अन्य औजार पुलिस ने बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों नशे के आदी हैं. उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Source : Bhasha

Noida Police crime news today ATM Loot Noida Loot
      
Advertisment