Tragic: मां की अर्थी को कंधे के वास्ते जब भाई-बहन को नसीब नहीं हुए श्मशान में तीन इंसान...

दिल को झकझोर देने वाली यह घटना हिंदुस्तान (India) के किसी दूर दराज बसे गांव की नहीं देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की है, जहां से हुकूमत और देश चल रहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
NIgam bodh Ghat

कोरोना लॉकडाउन से अंतिम संस्कार तक में हो रही अब दिक्कतें.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कोहराम ने क्या जवान और क्या बूढ़ा हर किसी के सुनने और देखने की ताकत छीन सी ली है. इंसान और वक्त के तकाजे के सामने इंसानियत, दोनों ही दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला 65 साल की ईश्वरी देवी के वारिसान को. जब उनके जिगर के टुकड़े हरीश को मां की अर्थी को कंधा देने के वास्ते तीन और इंसान तक नसीब नहीं हो पा रहे थे. दिल को झकझोर देने वाली यह घटना हिंदुस्तान (India) के किसी दूर दराज बसे गांव की नहीं देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की है, जहां से हुकूमत और देश चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

65 साल की ईश्वरी देवी थीं बीमार
घटनाक्रम के मुताबिक, 65 साल की वृद्ध महिला ईश्वरी देवी गंभीर बीमारी से परेशान थीं. तीन चार दिन पहले उन्हें बेटे हरीश और दोनो बेटियों ने किसी तरह जीटीबी (गुरु तेगबहादुर अस्पताल) में दाखिल करा दिया. जीटीबी में कराये गये टेस्ट के बाद ईश्वरी देवी की रिपोर्ट निगेटिव आई, तो हरीश और उनकी बहनों ने चैन की सांस ली. यह सोचकर कि चलो अब लोग उनसे छूआछूत का सा व्यवहार तो नहीं करेंगे. यह तसल्ली मगर हरीश और उनकी बहनों की ज्यादा वक्त बरकरार नहीं रह सकी. तमाम कोशिशों के बाद भी ईश्वरी देवी को डॉक्टर नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: पीएम किसान योजना से किसानों को मिल रही है बड़ी राहत, 1 महीने में इतने पैसे किए गए ट्रांसफर

लॉकडाउन के कारण पड़ोसी नहीं दे सके साथ
यहां से कोरोना के कहर से ईश्वरी के बेटे और बेटियों का आमना सामना हुआ. लॉकडाउन के कारण पड़ोसी साथ नहीं दे सके. किसी तरह से एक वाहन का इंतजाम करके ईश्वरी देवी का पुत्र, रोती-बिलखती बहन के साथ मां का शव लेकर निगमबोध घाट पहुंच गया. निगमबोध घाट पहुंचा तो फिर वही समस्या, कोरोना के डर के कारण वहां ईश्वरी देवी की अर्थी को कंधा देकर शमशान घाट के प्लेटफार्म तक ले जाने को तीन और इंसान चाहिए थे. काफी इंतजार के बाद अचानक ही निगम बोध घाट पर मौजूद नर नारायण सेवाकर्मियों की नजर बेहाल बदहवास से भाई बहन पर पड़ी तो उन्होंने उनसे पूरी कहानी सुनी.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Part 2 Day 16 Live: 32 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, मोदी सरकार ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत

नर सेवा नारायण ने की मदद
भाई-बहन की मुंहजुबानी सुनकर नर सेवा नारायण सेवा कर्मियों का कलेजा भी मुंह को आ गया. उन लोगों ने ईश्वरी देवी की अर्थी तैयार कराने में तो मदद की ही. साथ ही साथ कंधा देकर उनकी अंतिम यात्रा भी उन तीनों ने पूरी कराई. और तो और, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नर सेवा नारायण सेवकों ने ही अंतिम संस्कार के वक्त कर्मकांड कराने वाले पुरोहित की दक्षिणा का भी इंतजाम किया. यह सब देख और भोग कर हरीश और उनकी बहन की आंखें डबडबा आईं.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: बड़ी मस्जिद से पकड़े गए विदेशी मौलवियों को रखने को राजी नहीं जेल

ऐसी बेबसी किसी को न मिले
एक तो मां के बिछड़ने का गम. ऊपर से बदतर हालातों में मां का अंतिम संस्कार. इन सबके बीच अचानक ही किसी दैवीय शक्ति की मानिंद, निगमबोध घाट पर उस मुसीबत में साथ देने पहुंचे श्मशान घाट के एक कर्मचारी का पहुंचना. नर सेवा नारायण सेवा के दो भक्तों द्वारा मां की अर्थी और अंतिम संस्कार का इंतजाम कराना. भाई बहन के सीने को चीर गया. दोनो बेबस भाई बहन मां की अर्थी को सजवाकर उसे कंधा देने वाले अजनबियों का शुक्रिया अदा तो करना चाह रहे थे, मगर उनके अल्फाज फफकते होंठों में ही फंसकर रह जा रहे थे.

  • HIGHLIGHTS
  • कोरोना लॉकडाउन के कारण एक वृद्धा को नहीं नसीब हो सके तीन कंधे.
  • भाई-बहन की बेबसी देख लोगों का दिल तो पसीजा, लेकिन कर नहीं सके कुछ.
  • बाद में समिति ने धन का बंदोबस्त करने के साथ तीन कंधे भी जुटाए.
Cremation delhi Corona Lockdown corona-virus Nar narayan Seva Samiti Brother Sisiter Nigambodh Ghat
      
Advertisment