World Costly Shoes: दुनिया के सबसे महंगे जूते की डिलीवरी हेलिकॉप्टर से हुई

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा जूता मुंबई में रखा है. इसकी कीमत भारतीय रुपए में 139 करोड़ रुपए है. आपको बता दें कि इसे जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने मिलकर तैयार किया है.

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा जूता मुंबई में रखा है. इसकी कीमत भारतीय रुपए में 139 करोड़ रुपए है. आपको बता दें कि इसे जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने मिलकर तैयार किया है.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Most expensive shoes in world

Most expensive shoes in world ( Photo Credit : Social Media)

World Costly Shoes: जूते पहने का शौक हर किसी को होता है. इसमें अगर आपका जूता डिजायनर है, कलरफुल है और थोड़ा दूसरों से अलग है तो फिर क्या ही कहना. जूते भी कई तरह के होते हैं. इसमें जोगिंग के लिए अलग, ऑफिश के लिए अलग, पार्टी के लिए अलग और ठंड के दिनो के लिए अलग. वहीं, सामान्य जूतों की कीमत हजार से शुरू हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे महंगे जूते कौन से हैं. थोड़ा सोचिए इस बारे में कि दुनिया का सबसे कीमती जूते की कीमत क्या होगी. अगर आप सोच रहे हैं कि इसकी कीमत 5 करोड़ या 10 करोड़ है तो फिर आप गलत हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा जूता 163 करोड़ का है. 

Advertisment

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या खास है इस जूते में इसकी कीमत 163 करोड़ रुपए है. तो आपको बता दें कि ये जूता सोने का है जिसका नाम मून स्टार शूज है. इतना है नहीं इसमें नायब हीरें लगे हुए हैं. इसके साथ ही जब इस जूते की डिलीवरी करने की बारी आई थी तो इसे हैलीकॉप्टर से डिलीवर की किया गया था. आपको बता दें कि इस जूते को बुर्ज खलीफा के जैसा डिजायन दिया गया है. इसका डिजायन इटली के फेमस डिजायनर एंतोनियो विएत्री ने तैयार किया था. इसमें 30 कैरट के हीरे जड़े हुए हैं. इसका हील बुर्ज खलीफा के जैसा दिखता है. इतना ही नहींं इसका हील भी सोने का है. इस जूते में अर्जेंटीना में पाए गए उल्का पिंड को जोड़ा गया है. 

मुंबई में दुनिया का दूसरा महंगा जूता

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा जूता मुंबई में रखा है. इसकी कीमत भारतीय रुपए में 139 करोड़ रुपए है. आपको बता दें कि इसे जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने मिलकर तैयार किया है. जदा कंपनी दुबई में हीरे के जूते बनाने के लिए जानी जाती है. वहीं, इस जूते के लिए खालिस सोने का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे महंगे जूते को बनाने के लिए 9 महीने का समय लगा था. 

डेबी विंघम हाई हील्स

आपको बता दें कि दुनिया के तीसरे सबसे कीमती जूते का नाम डेबी विंघम हाई हील्स है. इसकी कीमत 124 करोड़ रुपए है. गौरतलब है कि डेबी विंघम को ये जूता उनके बर्थडे पर गिफ्ट के रूप में मिला था. जिसे उसने ऑर्डर किया था. वहीं बात जूते की करें तो इसमें दुनिया के महंगे हीरे जड़े हुए हैं. वहीं, जूते का बॉडी प्लेटिनम का बना हुआ है. इसका शॉल भी 24 कैरेट सोने का बना हुआ है. इसके साथ ही जूते की सिलाई सोने के धागे से की गई है जो 18 कैरेट का है.

Source : News Nation Bureau

Most expensive shoes in world
      
Advertisment