दुल्हन के घर 22 दिनों से रुकी है बारात, वजह ऐसी कि जानकर हैरान रह जाएंगे

बारात में शामिल 15 लोग फंसे हुए हैं. दुल्हन के पिता मेजबानी करते-करते थक चुके हैं.

बारात में शामिल 15 लोग फंसे हुए हैं. दुल्हन के पिता मेजबानी करते-करते थक चुके हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
marriage

दुल्हन के घर 22 दिनों से रुकी है बारात, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां लॉकडाउन के चलते एक बारात शादी के 22 दिन से ज्यादा समय हो जाने के बावजूद दुल्हन के घर पर ही रुकी हुई है. बारात में शामिल 15 लोग फंसे हुए हैं. दुल्हन के पिता मेजबानी करते-करते थक चुके हैं. उनके पास पैसे भी अब कम ही बचे हैं. रामनाथ महतो अपने बेटे विजय महतो की बारात लेकर अलीगढ़ के अतरौली आए थे. शादी 21 मार्च को हो गई थी और 'बारात' को 23 मार्च को झारखंड के लिए वापस रवाना होना था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown: फसल कटाई के लिए न मिले मजदूर तो किसान ने उठाया हैरान करने वाला कदम

इसी बीच 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' और उसके बाद के लॉकडाउन ने इनकी यात्रा की योजनाओं को ताक पर रख दिया और बारात में आए 15 मेहमान तब से दुल्हन के घर पर ही रह रहे हैं. दुल्हन के पिता नरपत राय ने कहा कि अब उन्हें दूल्हे और बारात की मेजबानी करना मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन उन्हें जाने की अनुमति नहीं दे रहा है. हालांकि अधिकारी दोपहर के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन बारात के नाश्ते और रात के खाने का प्रबंध मुझे करना होता है. पंद्रह लोगों को दिन में दो बार खाना खिलाने के लिए जरूरी सामान जुटाना मुश्किल हो रहा है और पैसा भी खत्म हो रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: हैदराबाद की सड़कों पर दिखी 'कोरोना वायरस कार', लोगों को जागरुक करने में की जाएगी इस्तेमाल

दूल्हे ने कहा कि यह एक असामान्य स्थिति है. हम समस्या समझते हैं, लेकिन कुछ कर भी नहीं सकते. बारातियों में से एक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लॉकडाउन के कारण एक बारात के दुल्हन के घर पर सबसे लंबे समय तक रुकने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में दर्ज हो जाएगा.

यह वीडियो देखें: 

Aligarh Jharkhand aligarh news shocking news
      
Advertisment