mother gave birth to miraculous child: दुनिया में इंसान के जन्म को लेकर तरह- तरह के केस देखने को मिलते हैं. एक साथ दो बच्चों का जन्म होना आम बात है लेकिन कुछ बच्चों का जन्म ऐसे रूप में होता है कि एक पल के लिए सभी का दिमाग सुन्न हो जाता है. क्या आपने कभी 2 सर तीन हाथ वाले अद्भुत बच्चे के बारे में सुना है. एक पल के लिए ऐसे बच्चे का जन्म लेना आपको हैरत में डाल सकता है. ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में घटी है. जहां अस्पताल में एक महिला ने दो सर तीन हाथ वाले एक बच्चे को जन्म दिया है. एमसीएच में जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने रतलाम के इस बच्चे को जन्म दिया है.
डॉक्टर्स के दिमाग भी चकराए
हैरत की बात तो यह कि सोनोग्राफी में मां की कोख में यह बच्चा ट्वीन्स नजर आ रहा था. इस अद्भुत बच्चे को इंदौर के एक अस्पताल में देखभाल के लिए रेफर कर दिया है. डॉक्टर्स इस केस को जॉइंट ट्विंस का केस मान रहे हैं. जहां भ्रूण पूरी तरह से अलग नहीं हो पाया है. बच्चे के दो सर और तीन हाथ हैं. तीसरा हाथ दो चेहरों के पीछ पीठ की तरफ है. फिलहाल बच्चा आईसीयू में भर्ती है. मां रतलाम के अस्पताल में ही भर्ती है.
यह भी पढ़ेंः रमजान से पहले लगी सबसे महंगे ऊंट की बोली, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
नाजुक है बच्चे की हालत
बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि पैदा हुए बच्चे के 2 सिर, 3 हाथ और 2 पैर हैं. ये एक तरह की जटिल बीमारी है. बता दें ऐसी स्थिति में इस रूप में जन्में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं हालांकि इस बच्चे का वजन 3 किलो 100 ग्राम है. बच्चे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
पहले भी आया था ऐसा केस
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा ही एक केस रतलाम से पहले भी देखने को मिला था. साल 2017 में एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे का दिल, लिंग, फेफड़ा सब एक लेकिन सर दो थे, हालांकि जन्म के बाद से ही बच्चे की हालत गंभीर थी. इस बच्चे ने जन्म के दो दिन बाद ही दम तोड़ दिया था.
HIGHLIGHTS
- डॉक्टर्स इस केस को जॉइंट ट्विंस का केस मान रहे हैं
- ICU में भर्ती बच्चे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.