Advertisment

शादी पर था कोरोना (Corona) का साया, दूल्हे ने किया यह काम और ले आया दुल्हन, हैरत में डाल देगा मामला

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसीरपुर गांव का 22 वर्षीय दूल्हा विकास कुमार पिछले 18 महीनों से अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Trying to merry by hiding identity

दूल्हे ने किया यह काम और ले आया दुल्हन, हैरत में डाल देगा मामला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोनावायरस (Corona Virus) प्रकोप के बीच जब उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवा की शादी की तारीख आई तो उसने अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए एक अनूठा कदम उठाया. दूल्हे ने शादी के कपड़े पहने, एक मोटरसाइकिल पर अपने पिता को बिठाया, दो और दोस्तों को साथ लिया और गुरुवार रात अपनी दुल्हन के घर पहुंच गया. शादी (Marriage) के बाद वह अपनी दुल्हन को पीछे बैठाकर घर लौट आया. कोरोना संकट के समय में यह शादी शहर के पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत जाटान मोहल्ले में हुई.

यह भी पढ़ें: भारत में अगस्त तक खिंच सकता है कोरोना का कहर, 25 लाख लोगों में हो सकता है इन्फेक्शन

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसीरपुर गांव का 22 वर्षीय दूल्हा विकास कुमार पिछले 18 महीनों से अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उसकी पसंद की लड़की से उसकी सगाई कई महीनों पहले हो चुकी थी. विकास चाहते थे कि उनकी शादी बहुत धूमधाम से हो और वह इसकी तैयारी भी कर रहे थे. लेकिन कोरोना के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण उनकी योजना पर पानी फिर गया. विकास अपनी शादी स्थगित करने के लिए तैयार नहीं था.

शादी में दूल्हे और दुल्हन सहित सभी ने मास्क लगाए और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया. पत्रकारों से विकास ने कहा, 'भव्य तरीके से शादी करने की मेरी सारी योजना बर्बाद हो गई है. लेकिन मैं अभी भी खुश हूं कि इन हालातों में भी हमारी शादी हो गई. एक बार जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और स्थितियां सामान्य हो जाएंगी तो हम शादी का जश्न मनाएंगे.'

यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ, बस एक छीक से फेंक दिया 26 लाख का खाने का सामान

इससे पहले बुधवार को एक मुस्लिम जोड़े ने फेसटाइम और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की थी. शादी हरदोई जिले में हुई. लॉकडाउन खत्म होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को घर ले जाएगा.

यह वीडियो देखें: 

corona-virus Uttar Pradesh wedding Bijnaur news
Advertisment
Advertisment
Advertisment