आईफोन, आईपैड खरीदने के लिए बेची किडनी, हुआ बीमार

एप्पल का आईफोन और आईपैड खरीदने के लिए 2011 में गुर्दा बेचने वाला एक चीनी व्यक्ति ऑर्गन फेल्योर (अंग निष्क्रिय) होने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आईफोन, आईपैड खरीदने के लिए बेची किडनी, हुआ बीमार

एप्पल का आईफोन और आईपैड खरीदने के लिए 2011 में गुर्दा बेचने वाला एक चीनी व्यक्ति ऑर्गन फेल्योर (अंग निष्क्रिय) होने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गया है. वांग शांगकुन ने 17 वर्ष की आयु में एप्पल के उत्पाद खरीदने के लिए अपने दायें गुर्दे को ब्लैक मार्केट में बेचने का निर्णय लिया था. न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, अवैध ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद उसके गुर्दा में संक्रमण हो गया था.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, 'शांगकुन ने अंगों की कालाबाजारी करने वाले तस्कर को अप्रैल 2011 में बेची थी जिसके एवज में उसे 4,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिले थे. इन रुपयों से उसने एक आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीदे."

एक गुर्दा निकाले जाने के बाद वह दूसरे गुर्दे में रेनल फेल्योर से पीड़ित हो गया. कहा जा रहा है कि दूषित स्थान पर ऑपरेशन होने के कारण यह संक्रमण हुआ था.

न्यूजवीक के अनुसार, 2012 में अंगों की तस्करी के मामलों में कुल नौ लोगों को जेल भेजा गया था. आरोपियों में पांच सर्जन भी शामिल थे.

Source : News Nation Bureau

iPhone IPad chini youth
      
Advertisment