मध्य प्रदेश: देसी छोरे के प्यार में लट्टू हुई विदेशी लड़की, 7 फेरे लेने के लिए परिवार सहित पार किया हिंद महासागर

हंसिनी और गोविंद ट्विटर पर ही चैट किया करते थे. इसके अलावा वे वीडियो कॉल के जरिए भी एक-दूसरे से बातचीत किया करते थे.

हंसिनी और गोविंद ट्विटर पर ही चैट किया करते थे. इसके अलावा वे वीडियो कॉल के जरिए भी एक-दूसरे से बातचीत किया करते थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: देसी छोरे के प्यार में लट्टू हुई विदेशी लड़की,  7 फेरे लेने के लिए परिवार सहित पार किया हिंद महासागर

image: ani

विदेशी महिलाओं में भारतीय पुरुषों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी का एक शानदार मामला सामने आया है. श्रीलंका की हंसिनी इदिरिसिंघे, भारत के एक युवक के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. मध्य प्रदेश के मदंसौर के रहने वाले गोविंद माहेश्वरी की करीब चार साल पहले ट्विटर पर श्रीलंका की हंसिनी इदिरिसिंघे से मुलाकात हुई थी. 2015 में सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दोस्ती से शुरू हुए इस रिश्ते ने शादी के साथ ही हंसिनी और गोविंद को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया.

Advertisment

हंसिनी और गोविंद ट्विटर पर ही चैट किया करते थे. इसके अलावा वे वीडियो कॉल के जरिए भी एक-दूसरे से बातचीत किया करते थे. दोनों के बीच ये ट्विटर चैट और वीडियो कॉलिंग का सिलसिला चार साल पहले 2015 शुरू हुआ था. जिसके बाद 2017 में दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई, जहां से दोनों के रिश्तों को नई मजबूती और दिशाएं मिलीं. हंसिनी पहली बार भारत आई थीं और गोविंद उन्हें लेने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- गोवा एयरपोर्ट पर उतरी महिला के हाव-भाव पर हुआ शक, तलाशी के वक्त जींस में मिली ऐसी चीज.. दंग रह गए अधिकारी

एयरपोर्ट से रिसीव करने के बाद गोविंद हंसिनी को लेकर अपने गांव कुचडौद आ गए. उन्होंने हंसिनी की मुलाकात अपने पूरे परिवार से कराई. गोविंद के परिवार को हंसिनी पहली ही नजर में पसंद आ गईं. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की बात हुई. 10 फरवरी हंसिनी ने अपने परिजनों की मौजूदगी में हंसिनी ने गोविंद के साथ शादी कर ली. शादी के बंधन में बंधे हंसिनी और गोविंद की मुलाकात पीएम मोदी की वजह से हुई थी. दरअसल दोनों ही लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करते थे.

Source : Sunil Chaurasia

Sri Lanka Mandsaur Hansini Edirisinghe Govind Maheshwarim madhya pradesh sri lanka girl marry to mandsaur boy twitter wala love
      
Advertisment