/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/14/dwarkesh-socialmedia-49.jpg)
द्वारकेश ठक्कर (लाल घेरे में)( Photo Credit : सोशल मीडिया)
गुजरात का रहने वाला एक 19 साल के लड़के ने सिर्फ इस वजह से अपना घर छोड़ दिया क्योंकि वह खुद को साबित करना चाहता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़के के पिता का गुजरात में करोड़ों का तेल का व्यापार है. लेकिन फिर भी द्वारकेश ठक्कर नाम के इस लड़के ने अपने पैरों पर खड़े होने के लिए घर छोड़ दिया. इंजीनियरिंग का छात्र द्वारकेश घर छोड़ते वक्त अपना फोन भी वहीं छोड़ आया ताकि उसके परिजन न ही उससे संपर्क न कर पाएं और न ही खोज पाएं. द्वारकेश की तलाश में उसके माता-पिता ने काफी भागदौड़ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, NSUI ने कहा नहीं तोड़ी गई मूर्ति
पुलिस जांच में मालूम चला कि द्वारकेश पहले वडोदरा के अक्षर चौक पर उतरा, जहां से वह नौकरी की तलाश में दिल्ली जा पहुंचा. दिल्ली पहुंचने के बाद द्वारकेश शिमला जा पहुंचा और वहां एक रेस्टॉरेंट में बर्तन धोने का काम शुरु कर दिया. काम के बाद द्वारकेश शिमला की सड़कों पर ही सोता था. होटल के मालिक को शक हुआ तो उसने द्वारकेश से उसका पहचान पत्र मांगा. पहचान पत्र से मालूम चला कि वह गुजरात के पाडरा का रहने वाला है. जिसके बाद होटल मालिक ने पाडरा पुलिस से संपर्क साधा. वहां पाडरा में द्वारकेश की गुमशुदगी का मामला दर्ज था, लिहाजा पुलिस ने तुरंत एक्शन प्लान बनाया. लेकिन द्वारकेश को जब इसकी सूचना मिली तो वह होटल से भी भाग गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस ने द्वारकेश को पकड़ लिया.
Doing a Sunday catch-up on my reading. I admire this young man.. He wanted to strike out on his own. He may seem just like an eccentric runaway, but he could also be tomorrow’s successful,independent entrepreneur. I’d be happy to offer him an internship at @MahindraRise ! https://t.co/0QnFG0ZyDz
— anand mahindra (@anandmahindra) November 10, 2019
ये भी पढ़ें- 5 लोगों की हत्या के आरोप में लादेन गिरफ्तार! क्रेन से उठाकर ट्रक में लादकर ले गए अधिकारी
द्वारकेश का ये मामला जब अखबार में प्रकाशित किया गया तो देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी लड़के से काफी प्रभावित हुए. आनंद महिंद्रा ने द्वारकेश को अपनी कंपनी के वेंचर महिंद्रा राइज में इंटर्नशिप करने का ऑफर दिया है. महिंद्रा ने कहा कि द्वारकेश ने खुद की क्षमता को साबित करने के लिए बेशक एक जिद्दी बच्चे की तरह काम किया हो, लेकिन आगे चलकर ये एक सफल उद्योगपति बन सकता है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो