वाह ! ऐसी कलाकारी, अब इस केक को खाएं या सेल्फी लें?

एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसके कैप्शन में एक आर्टिस्ट ने 'सेल्फी केक' हैशटैग दिया है.

author-image
Anjali Sharma
New Update
Add a heading   2020 12 04T121502 677

Sideserf Cake Studio( Photo Credit : Instagram- Sideserf Cake Studio)

आपने सेल्फी या ग्रुप सेल्फी तो सुना होगा लेकिन क्या आपने 'सेल्फी केक' सुना है? नहीं, नहीं इसका मतलब केक के साथ सेल्फी नहीं है. दरअसल, एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसके कैप्शन में एक आर्टिस्ट ने 'सेल्फी केक' हैशटैग दिया है. आपको बता दें कि ये मेकअप आर्टिस्ट नहीं बल्कि केक बनाने वाले आर्टिस्ट का वीडियो है. जिसने अपने चेहरे का केक बना दिया है. मतलब अपनी सूरत से हूबहू मिलता केक बनाया है. आप भी इस केक को देखकर एक बार को भौचक्के रह जाएंगे कि ये केक है या मेकअप है.

Advertisment

पहले देखिए कि आखिर ये केक बनाया कैसे गया है

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sideserf Cake Studio (@sideserfcakes)

ये आर्टिस्ट खुद जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही खूबसूरत केक भी बनाती हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Natalie Sideserf (@nataliesideserf)

ये वीडियो 'Sideserf Cake Studio' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया है. जिसे Natalie Sideserf नाम की युवती ने बनाया है. इन्होंने कई और अतरंगी केक डिजाइन किए हैं. देखिए, कुछ और वीडियोज

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sideserf Cake Studio (@sideserfcakes)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sideserf Cake Studio (@sideserfcakes)

Source : News Nation Bureau

Sideserf Cake Studio Viral News Selfie Cake Viral Video Cake Designer
      
Advertisment