Viral Photo: समुद्र के अंदर से सामने आया चौंकाने वाला राज, देखें फोटो

हमारी धरती रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है

हमारी धरती रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending

वायरल फोटो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

हमारी धरती रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है, यहां समय-समय पर कई ऐसे रहस्य सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. चीन के समुद्री इलाकों से पिछले साल कई ऐसी चीजें मिलीं, जो हैरान कर देने वाली थीं. अक्टूबर में, चीनी पुरातत्वविदों को दक्षिण चीन सागर में 500 साल पुराने जहाजों के अवशेष मिले थे. इसके साथ ही कई चीनी मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं. मिंग राजवंश के दौरान इन बर्तनों का आयात और निर्यात सिल्क रूट के माध्यम से किया जाता था. उसी जहाज में कई अवशेष मिला. एक मलबा मिंग राजवंश के होंगजी काल का है, जो 1488 से 1505 तक चला था. उसी स्थान पर, विशेषज्ञों को लकड़ी के ढेर और कुछ मिट्टी के बर्तन मिले.

Advertisment

कई रहस्यमयी राजों से पर्दा हटा
अधिकारी इसकी तलाश में जुटे हैं, जानकारी के मुताबिक इसमें कम से कम एक साल से ज्यादा का वक्त लगेगा. सांस्कृतिक और पुरातात्विक अधिकारियों ने अब गहरे समुद्र में खुदाई शुरू कर दी है, अधिकारियों ने कहा कि समुद्र के नीचे ये वस्तुएं एक सांस्कृतिक विरासत की तरह सुरक्षित थीं. इस खुदाई से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि उनमें मिले मलबों में एक मलबा मिंग राजवंश के होंगजी काल का है. सोशल मीडिया पर कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई बर्तन दिख रहे हैं. ये सभी बर्तन चीनी मिट्टी से बने हैं. 

आने वाले समय में कई राज आएंगे सामने
वही वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि सिर्फ लकड़ी नजर आ रही है. आज भी ये लट्ठे सकुशल पड़े हुए दिखाई देते हैं. अधिकारियों ने बताया कि खुदाई अभी जारी है, अभी कई और चौंकाने वाले राज खुलने बाकी हैं. आपको बता दें कि समुद्र के अंदर कई ऐसे राज छिपे हैं, जो सामने आने के बाद सभी को हैरान कर देते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ लकड़ी नजर आ रही है
  • समुद्र के अंदर कई ऐसे राज छिपे हैं
  • सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

Source : News Nation Bureau

Viral News
      
Advertisment