New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/25/republicd1-50.jpg)
गणतंत्र दिवस की भेजें शुभकामनाएं, देशभक्ति से भर देंगे ये Messages ( Photo Credit : newsnation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गणतंत्र दिवस की भेजें शुभकामनाएं, देशभक्ति से भर देंगे ये Messages ( Photo Credit : newsnation)
भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस( Republic Day) मनाता है. इस बार भारत 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. यह वह तारीख है जिस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. गणतंत्र दिवस भारत में एक राष्ट्रीय अवकाश है, जिसे नई दिल्ली में वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड द्वारा चिह्नित किया जाता है. गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होती है. इस साल परेड में शामिल होने वाले लोगों को पूरी तरह से टीका लगवाना होगा. 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अनुमति नहीं दी जाएगी. इस साल 26 जनवरी बेहद ख़ास होने वाली है. क्योंकि इस साल कुछ ख़ास हथियार भी नज़र आएंगे.
जिसको 1965 और 1971 की जीत में शामिल उन हथियारों को भी दिखाया जायेगा, जिन्हें इस्तेमाल कर भारतीय सैनिकों ने उस दौरान दुश्मन की सेना को हरा दिया था. इस दिन लोग अपनों को शुभकामनाएं, चित्र, गाने, आदि भजते हैं. ताकि गणतंत्र दिवस की ख़ुशी मना सके. चलिए बताए हैं कुछ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं जिन्हे आप अपने मित्र, क़रीबियों, या सबको भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Republic Day 2022 : इस बार 26 जनवरी होगी ख़ास, किया जाएगा इन ख़ास हथियारों का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस की भेजें शुभकामनाएं-
यह भी पढ़ें- Republic Day 2022: 26 की तरह 24 जनवरी को क्यों माना जाता है खास, ये है महत्व
Source : News Nation Bureau