थूक लगाकर व पैरों से रोंदकर करते हैं रस्क की पैकिंग.. वीडियो देख हैरत में पड़ गए लोग

इस वीडियो को (giedde) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.. वीडियो में आप देख सकते हैं एक स्थान पर रस्क बनाए जा रहे हैं. साथ ही बनाने के बाद उन्हे पैकिंग का काम किया जा रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
rusk

Rusk packing by spitting( Photo Credit : social media)

कुछ लोग खाने-पीने की चीजों में गंदगी परोसते हैं. खास बात ये है कि लोग गंदगी का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने में भी कसर नहीं छोड़ते. कुछ दिन पहले मेरठ से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक मुस्लिम शख्स शादी में खाने वाली रोटी पर थूक लगा रहा था. हालाकि 24 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर दिया था. ताजा वीडियो चाय के साथ खाने वाले रस्क का वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग रस्क पर थूक लगाकर व पैरों से रोंदकर पैकिंग करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही वीडियो को देखकर लोगों की भड़ास भी पैकिंग करने वालों पर खूब निकल रही है. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. खैर वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि रस्क खाना बंद करो...  ट

Advertisment

यह भी पढें :आपने देखी है इंसानों की तरह दिखने वाली मछली.. देखकर रह जाएंगे हैरान

इस वीडियो को (giedde) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.. वीडियो में आप देख सकते हैं एक स्थान पर रस्क बनाए जा रहे हैं. साथ ही बनाने के बाद उन्हे पैकिंग का काम किया जा रहा है. पैकिंग करते वक्त कुछ कर्मचारी रस्कों को थूक से चाटकर व पैरों से रोंदकर पैकिंग कर रहे हैं. हैरतअंगेज बात ये है कि ये घिनोनी हरकत करते समय ये लोग वीडियो भी शूट करा रहे हैं. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के मुताबिक इन लोगों की तलाश में पुलिस लग चुकी है. ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की जरुरत है. खैर वीडियो देखकर लोगों में बहुत गुस्सा है. रिएक्शन्स में लोग पैकिंग करने वालों के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GiDDa CoMpAnY -mEmE pAgE- (@giedde)

रस्क खाना बंद करो
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक रस्क खाना बंद करो ट्रेंड चल रहा है. साथ ही उसके नीचे वीडियो भी अटैच की हुई है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा है ऐसे लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इसके अलावा भी दर्जनों लोगों ने अपने-अपने अंदाज में पैकिंग करने वाले लोगों पर भड़ास निकाली है. खैर जो भी हो इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए.. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. साथ कमेंट्स में लोग बहुत ही रफ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  •  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
  •  पहले थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो हुआ था वायरल
  •  लोगों बोले इन्हे भी मिलनी चाहिए सजा 

Source : News Nation Bureau

shoking video Viral Video rubbing it with feet Rusk packing by spitting YouTube Trending Videos
      
Advertisment