पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच सिंध प्रांत में एक गर्भवती महिला की भूख से मौत हो गयी है. मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है. 'डेली एक्सप्रेस' अखबार की खबर के अनुसार सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले के झुडो शहर में सुघरा बीबी (30) की पिछले हफ्ते मौत हो गयी. बीबी के पति अल्ला बख्श ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है और लॉकडाउन के कारण उसे काम नहीं मिल सका और वह अपने परिवार के लिये भोजन जुटाने में सक्षम नहीं है.
उसके परिवार में छह बच्चे हैं. बख्श ने दावा किया उसकी पत्नी को दफनाने के लिये भी उसके पास पैसे नहीं हैं. खबर में कहा गया है कि बीबी को दफनाने के लिये स्थानीय निवासियों ने चंदा एकत्र कर धन जुटाया. सिंध सरकार ने घोषणा की है कि वह भुखमरी से संबंधित मौत की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: अभ्यास के लिए स्वीमिंग पूल बंद, घर में रहकर हवा में ही तैरने लगी ये महिला तैराक
सरकारी प्रवक्ता ने बताया, 'मीरपुर खास प्रशासन से तुरंत एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है क्योंकि सरकार ने प्रांत के ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिये नकद तथा मु्फ्त में राशन वितरित करने की व्यवस्था की है.
प्रवक्ता ने बताया, 'रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय निवासियों द्वारा अंत्येष्टि के लिए पैसे जुटाने के बाद महिला को दफनाया गया. क्या वे इस परिवार को कुछ राशन के पैसे नहीं दे सकते थे? पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पिछले एक महीने से अधिक समय से लॉकडाउन जारी है. पाक में इस बीमारी के कारण अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 8,500 लोग देश में वायरस से संक्रमित है.
Source : Bhasha