खतरनाक अपराधियों को छोड़ने के लिए पुलिस अधिकारी ने रिश्वत में ली ऐसी चीज, रह जाएंगे दंग

आईजीपी ने कहा कि एसएचओ ने बिना कार्रवाई किये ही अपराधियों को जेल से रिहा कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
खतरनाक अपराधियों को छोड़ने के लिए पुलिस अधिकारी ने रिश्वत में ली ऐसी चीज, रह जाएंगे दंग

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : https://google.com)

पंजाब के लुधियाना में कथित रूप से 10.35 ग्राम हेरोइन और छह मोबाइल फोन रिश्वत के रूप में लेकर जेल से पांच अपराधियों को छोड़ने के लिये एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (विशेष कार्य बल) आर के जायसवाल ने पत्रकारों को पताया कि यहां पुलिस थाना- 2 के प्रभारी उप निरीक्षक अमनदीप सिंह को मंगलवार रात उनके निजी वाहन चालक के साथ गिरफ्तार किया गया, जो बिचौलिये का काम करता था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक खत्म, नृत्यगोपाल दास को बनाया गया अध्यक्ष, चंपत राय को मिली ये जिम्मेदारी

आईजीपी ने कहा कि एसएचओ ने बिना कार्रवाई किये अपराधियों को जेल से रिहा कर दिया. उन्होंने कहा कि सिंह के पास से अपराधियों से मिली हेरोइन और छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. लुधियाना के पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने कहा कि उप निरीक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.

Source : Bhasha

Punjab News Heroine SHO Punjab Police Weird News
      
Advertisment