Advertisment

17 साल के लड़के ने 60 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया हवस का शिकार, मामला जान थर्रा जाएगी रूह

पुलिस को आरोपी लड़के के फोन में कई पॉर्न वीडियो भी मिली हैं. लड़के ने इन्हीं वीडियोज को देखकर रेप की योजना बनाई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
17 साल के लड़के ने 60 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया हवस का शिकार, मामला जान थर्रा जाएगी रूह

सांकेतिक तस्वीर

Advertisment

राजस्थान के श्रीगंगानगर से मानवता और इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक वहशी दरिंदे ने 60 साल की बुजुर्ग महिला को हवस का शिकार बनाया. हैरानी की बात ये है कि महिला के साथ हैवानियत करने वाला शख्स महज 17 साल का है. पूरा मामला 18 सितंबर का है, जिसमें पुलिस ने वारदात के करीब 30 घंटे बाद दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी हेमंत शर्मा ने बताया कि दरिंदगी के बाद महिला पूरी तरह से बेसुध हो गई थी जिसके बाद लड़का उन्हें मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- साक्षी धोनी ने खोली झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की पोल, वायरल हुआ 'भाभी' का ट्वीट

पूछताछ में हैवान लड़के ने बताया कि वह काफी दिनों से बुजुर्ग महिला को मॉर्निंग वॉक करते हुए देखता था. महिला के साथ दरिंदगी करने वाला लड़का भी उसी इलाके का बताया जा रहा है. वारदात के दिन लड़के ने महिला को अकेला पाकर दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी. इतना ही नहीं, उसने इस मामले को छिपाने का पूरा प्रयास किया और महिला को जान से मारने के प्रयास में उन्हें पत्थर से भी कुचलने की कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद जब आस-पास के लोग सुबह टहलने के लिए बाहर निकले तो उन्हें महिला खून में लथपथ बेहद नाजुक हालत में मिली थी.

ये भी पढ़ें- चमत्कार: 44 साल की उम्र में इस ऑलराउंडर ने ठोका दोहरा शतक, 7 विकेट भी चटकाए

पुलिस को आरोपी लड़के के फोन में कई पॉर्न वीडियो भी मिली हैं. लड़के ने इन्हीं वीडियोज को देखकर रेप की योजना बनाई थी. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले रात को लड़का महिला के बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था. मानसिक रूप से बीमार पीड़िता आमतौर पर सुबह 4 बजे टहलने के लिए बाहर निकलती थी लेकिन उस रात वे 2.30 बजे ही उठ गई थी और सुबह के 4 बजे समझकर टहलने के लिए बाहर निकल आई थीं. इसी दौरान लड़के ने मौका पाकर अपनी दादी की उम्र की महिला को हवस का शिकार बना लिया. महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और वे खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Rape With old woman rape case rape victims rajasthan rajasthan news in hindi Sriganganagar rape NEWS Rajasthan Police Minor Raped old woman Rajasthan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment