बाप बनने के लिए यहां के लोग करते हैं दो शादी, तभी देते हैं नन्हे मेहमान दस्तक

राजस्थान के एक जिले के डेरासर गांव में लोग इस परंपरा को वर्षों तक ढोते चले आ रहे हैं. जो लोग दो शादी नहीं करते हैं

राजस्थान के एक जिले के डेरासर गांव में लोग इस परंपरा को वर्षों तक ढोते चले आ रहे हैं. जो लोग दो शादी नहीं करते हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बाप बनना है, तो दो शादी करनी ही पड़ेगी. बिल्कुल सही पढ़ा आपने. यह एक परंपरा (Tradition) है, जो वर्षों से चली आ रही है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि यह परंपरा अभी तक चल रहा है और यह भारत का ही है. राजस्थान (Rajasthan) के एक जिले के डेरासर गांव में लोग इस परंपरा को वर्षों तक ढोते चले आ रहे हैं. जो लोग दो शादी नहीं करते हैं, वो आजतक कभी संतान का सुख प्राप्त नहीं कर सका है. इसलिए यहां दो शादी करना आम बात है. हालांकि शादी-ब्याह से जुड़ी कई रस्मों-रिवाज़ों के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन ये कुछ और ही तरह का है. जहां एक पुरुष को मजबूरन दो महिलाओं से शादी करनी पड़ती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 71 वर्षीय महिला ने 16 साल के युवक के साथ रचाई शादी, बहुत ही रोचक है दोनों की प्रेम कहानी

शादी के बाद बच्चे का जन्म नहीं हुआ

क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करेगा, तो वह कभी बाप नहीं बन पाएगा. दरअसल, इस गांव के कई घर ऐसे हैं, जहां पहली शादी के बाद बच्चे का जन्म नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने दोबारा शादी की. इसके बाद ही उनके घर नन्हे-मुन्नों ने दस्तक दी. एक शख्स तो ऐसा भी है जिसके घर दूसरी शादी के बाद तीन-तीन बच्चों का जन्म हुआ. वहीं, इस गांव में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी पहली पत्नी के होते हुए दूसरी से शादी नहीं की और इन लोगों की कोई संतान नहीं है. धीरे-धीरे इसी सोच ने परंपरा की शक्ल ले ली.

rajasthan offbeat baby birth Two Marriage
Advertisment