ग्रेटर नोएडा में 'एलियन' जैसी चीज देख घबराए लोग, निकला 'आयरन मैन' के आकार का गुब्बारा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोग की नजर आकाश में उड़ रही एक अजीब सी चीज पर पड़ी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Greater Noida Iron Man balloon

ग्रेटर नोएडा में 'एलियन' जैसी चीज को देख घबराए लोग, निकला गुब्बारा( Photo Credit : News Nation)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोग की नजर आकाश में उड़ रही एक अजीब सी चीज पर पड़ी. इस देखकर लोग घबरा गए, क्योंकि आसमान में उड़ रही ये चीज एक 'एलियन जैसी' थी. इसे देखकर लोग सहम गए. लोगों ने इसे एलियन समझा और उसका पीछा किया. कुछ दूरी पर जाकर यह चीज नहर में गिर गई. जिससे लोगों के होश और उड़ गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कश्मीर में युवाओं का आतंकवाद को अपनाना सेना के लिए बड़ी चिंता

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी रोबोट जैसे आकार वाली इस बीच को देखकर घबरा गई. हालांकि बाद में पता चला कि यह वस्तु 'आयरन मैन' के आकार का गुब्बारा था. गुब्बारा निकलने पर पुलिस और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी. इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु 'कोई एलियन' (दूसरे ग्रह का प्राणी) है.

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द शुरू होगा स्पूतनिक-V के दूसरे व तीसरे चरण का ट्रायल, डॉ. रेड्डी को मिली मंजूरी

दनकौर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह हवा से भरा गुब्बारा था, जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था. उन्होंने कहा, 'गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था.' उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कुछ लोगों को यह वस्तु अजीब प्रतीत हो रही थी. पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस गुब्बारे को किसने उड़ाया था.

Source : News Nation Bureau

Greater Noida Uttar Pradesh ग्रेटर नोएडा
      
Advertisment