/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/27/pjimage-46-39.jpg)
Water Omelette( Photo Credit : Pexels/NewsNation)
Water Omelette: दिल्ली में चटोरों की भूख यहां कि स्ट्रीट फूड वाली गलियों से मिटती है. लज़ीज खाने की थाली हर गली हर नुक्कड़ पर मिलती है. सबसे मज़ेदार बात ये कि दिल्ली में स्वाद का अनोखा खजाना छुपा है. आप चांदनी चौक की तंग गलियों में घूमिए चाहे पुरानी दिल्ली में हर नुक्कड़ पर स्वाद के अलग चटकारे ले सकते हैं. इसी कड़ी में अगर आपने अभी तक ये पानी वाला ओमलेट नहीं खाया तो आपको बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए. इस रिपोर्ट में दिल्ली में रहने वाले एक शख्स के ऑमलेट के बारे में बता रहे हैं जो तेल या बटर से नहीं बल्कि पानी से ऑमलेट तैयार कर रहा है. ये वीडियो सब को चौंका रहा है.
अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो इस ओमलेट को ट्राइ करना बनता है. हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए पानी वाला ऑमलेट सेहत के फायदेमंद है क्योंकि इसमें किसी भी तेल का इस्तेमाल नहीं होता. इस ऑमलेट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मौजूद है. इस वीडियो को फेमस फूड ब्लॉगर ARE YOU HUNGRY ने अपने चैनल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को 1 मीलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- पानी वाला ऑमेलेट सेहत के लिए अच्छा है
- साफ बोतल बंद पानी का इस्तेमाल करता है शख्स