नहीं आया फोटोग्राफर तो दुल्हन ने बैरंग लौटाई बारात, बोली नहीं चाहिए ऐसा दूल्हा

Unique Marriage: शादी में सारी साज- सज्जा के बाद जयमाला की रश्म के लिए स्टेज पर दूल्हा- दुल्हन भी पहुंचे लेकिन एन वक्त पर दुल्हन शादी से मुकर गई.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Unique Marriage

Unique Marriage( Photo Credit : NewsNation)

Unique Marriage: उत्तरप्रदेश से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है. मामले में बताया जा रहा है कि एक दुल्हन ने बीते रविवार को अपनी बारात बैरंग लौटा दी. बात सिर्फ इतनी सी थी कि शादी में शादी के लम्हों को तस्वीरों में कैद करने के लिए कोई फोटोग्राफर नहीं था. जी हां, ये बात आपको बेतुकी लग सकती है कि भला ये क्या बात हुई. लेकिन उत्तरप्रदेश में फोटोग्राफर ना होने से एक शादी ही टूट गई. 

Advertisment

क्या था मामला
दरअसल कानपुर के देहात क्षेत्र में कल एक किसान की बेटी की शादी भोगनीपुर के रहने वाले एक शख्स से होने जा रही थी. शादी में सारी साज- सज्जा के बाद जयमाला की रश्म के लिए स्टेज पर दूल्हा- दुल्हन भी पहुंचे लेकिन एन वक्त पर दुल्हन शादी से मुकर गई. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने जब देखा कि शादी में फोटोग्राफर ही नहीं पहुंचा है तो वह नाराज होकर पड़ोसी के घर जाकर बैठ गई.

ये भी पढ़ेंः कुदरत का कैसा करिश्मा, बच्चे के पेट में बच्चा, डॉक्टर्स के भी होश फाख्ता

बहुत समझाया पर नहीं मानी, बोली नहीं चाहिए ऐसा दूल्हा
दुल्हन के शादी ना करने की जिद पर अड़ जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. बुजुर्गों के समझाने पर दुल्हन ने कहा कि ऐसा दूल्हा नहीं चाहिए जिसे इतनी जरूरी व्यवस्था का भी ध्यान नहीं रहा, ऐसा दूल्हा क्या जिंदगी भर ख्याल रख पाएगा.

पुलिस ने सुलझाया मामला
मामला संबंधित थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा सुलझाया गया. मंगलपुर थाने के सब- इंस्पेक्टर डोरी लाल ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया है. दोनों पक्षों ने आपसी लेन- देन कर शादी में दिया सामान लौटा दिया. जिसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही अपने घर लौट गया. 

HIGHLIGHTS

  • जयमाला के वक्त दुल्हन ने खोजा फोटोग्राफर
  • फोटोग्राफर नहीं दिखा तो नाराज हो कर बैठ गई
  • सामान लौटा कर आपसी सहमति से टूटी शादी
Unique Marriage Offbeat News trending offbeat news latest offbeat news offbeat Offbeat Story
      
Advertisment