लड़की नहीं गर्लफ्रेंड है कार, बेजान से है फिजिकल रिलेशनशिप, दुनिया के होश फाख्ता

Man Made Physical Relations With Car: अगर कहा जाए कि एक शख्स को अपनी बेजान कार से इतना प्यार है कि वह कार को ही गर्लफ्रेंड बना चुका है. यही नहीं गर्लफ्रेंड के साथ फिजिकल रिलेशनशिप भी रख चुका है तो एक पल के लिए आपका दिमाग जरूर चकरा जाएगा.

Man Made Physical Relations With Car: अगर कहा जाए कि एक शख्स को अपनी बेजान कार से इतना प्यार है कि वह कार को ही गर्लफ्रेंड बना चुका है. यही नहीं गर्लफ्रेंड के साथ फिजिकल रिलेशनशिप भी रख चुका है तो एक पल के लिए आपका दिमाग जरूर चकरा जाएगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
love

Man Made Physical Relations With Car( Photo Credit : NewsNation)

Man Made Physical Relations With Car: प्यार के लिए एक शायरी हमेशा से कही सुनी जाती है कि सच्ची मोहब्बत अमीर- गरीब, काला- गोरा और उम्र के फासलों से परे होती है. दो दिलों का रिश्ता सच्चा हो तो प्यार हो जाता है. कई बार आपने सुना भी होगा कई लोगों को अपनी कीमती चीजों से बेहद प्यार होता है. कीमती चीजों से इंसानों जैसी मोहब्बत हो जाए तो ये कुछ हटकर होगा. अगर कहा जाए कि एक शख्स को अपनी बेजान कार से इतना प्यार है कि वह कार को ही गर्लफ्रेंड बना चुका है. यही नहीं गर्लफ्रेंड के साथ फिजिकल रिलेशनशिप भी रख चुका है तो एक पल के लिए आपका दिमाग जरूर चकरा जाएगा. जी हां, ये अमेरिका के नैथियल नाम के एक शख्स का असली जिंदगी का किस्सा है.

Advertisment

पहली नजर का प्यार है
अमेरिका के इस शख्स को अपनी मोंटे कार्ले कार से सच्ची मोहब्बत है. एक डॉक्यूमेंट्री में खुलासा हुआ है कि नैथियल को अपनी इस कार से टीनएज से ही प्यार हो गया था. उम्र बढ़ने के साथ- साथ अब तक नैथियल ने 7 लड़कियों को डेट किया पर उसे महसूस हुआ कि उसका सच्चा प्यार उसकी कार है. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये कि नैथियल बेजान कार के साथ कई बार फिजिकल भी हो चुका है. उसने खुलासा किया कार के साथ अलग- अलग तरीकों से प्यार जताता है.  

ये भी पढ़ेंः पुतलों की दुनिया कहलाता है ये गांव, 18 सालों से नहीं जन्मा इंसानी बच्चा

'ऑब्जेक्टोफिलिया' का शिकार नैथियल 
ऐसे लोग जो निर्जीव वस्तुओं के साथ इमोशनल या फिजिकल कनेक्शन फील करते हैं उन्हें ऑब्जेक्टोफिलिया' का शिकार माना जाता है. वहीं नैथियल भी उन्हीं में से एक माना जा सकता है. वह बताता है कि कार को प्यार से चेस कहकर पुकारता है और उसके साथ अच्छा समय भी बिताता है.

HIGHLIGHTS

  • 7 लड़कियों को किया डेट पर नहीं मिला सुकून
  • सच्चे प्यार का एहसास हुआ बेजान कार के साथ
  • अलग- अलग तरीकों से करता हैं प्यार किया खुलासा
love offbeat Offbeat News latest offbeat news Unique Love objectophilia Car Love
      
Advertisment