अब दो घंटे में आपके घर पहुंच जाएगा रोजमर्रा का सामान, अमेजन ने शुरू की नई योजना

अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के ग्राहकों के लिए एक अच्‍छी खबर हैं, कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू की है

author-image
Pankaj Mishra
New Update
अब दो घंटे में आपके घर पहुंच जाएगा रोजमर्रा का सामान, अमेजन ने शुरू की नई योजना

अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के ग्राहकों के लिए एक अच्‍छी खबर हैं, कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिस पर आर्डर करने पर ग्रासरी महज सिर्फ दो घंटे में ही आपके घर पहुंच जाएगी. ऑनलाइन ग्रासरी स्टोर की दुनिया में हाल ही में कदम रखने के बाद कंपनी ने बेंगलुरु में अमेजन फ्रेश स्टोर लॉन्च किया है, अमेजन डॉट इन पर लोग रोज इस्‍तेमाल होने वाली चीजें के आर्डर कर सकेंगे. यह सारी कवायद प्राइम नाऊ के तहत की जाएगी. सुबह के छह से रात 12 बजे तक सब्जी, फल, ग्रासरी आदि की डिलीवरी की जाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः अलर्ट : 31 अगस्‍त तक भर दें इनकम टैक्‍स, नहीं तो पड़ेगा भारी जुर्माना

ई कॉमर्स कंपनियों के बीच इस वक्‍त तेज प्रतियोगिता चल रही है. लगभग सभी कंपिनयां अपने ग्राहकों के लिए नई योजनाए लेकर आ रहे हैं. इस दौड़ में अमेजन इंडिया ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है, इसके बाद रोज इस्‍तेमाल होने वाला सामान महज दो घंटे में पहुंच जाएगा. अभी तक अमेजन पर अगर आप ग्रासरी का आर्डर करते थे तो कुछ दिन का वक्‍त लगता था. अमेजन ने जो नई योजना शुरू की है उसकी खास बात यह है कि प्राइम मेंबर्स के लिए यह सुविधा 49 रुपये में मिलेगी, अगर आप 600 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा. अगर इससे कम की खरीदारी करते हैं तो 29 रुपये डिलीवरी चार्ज लगेगा. अमेजन ने कहा है कि ग्राहक हजारों चीजें जैसे फ्रूट्स और वेजिटेबल्स, डेयरी, मीट, आईसक्रीम सहित ड्राई ग्रॉसरी जैसे पैकेज्ड फूड, पर्नसल केयर और होम केयर ऑर्डर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें ः क्‍या है रुपे कार्ड जिसे PM MODI यूएई में करेंगे लॉन्‍च, मास्‍टर-वीजा कार्ड से कैसे है अलग

अमेजन इंडिया के कैटगरी मैनेजमेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ नांबियार ने बताया कि अमेजन फ्रेश के साथ ग्राहक अब अमेजन डॉट इन से चीजें ऑर्डर कर सकेंगे, इससे ताजा सामान तत्‍काल उपलब्‍ध हो जाएगा. आने वाले समय में कंपनी और भी कुछ योजनाएं लाने पर काम कर रही है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Amazone Grosorry Item. DailyNeeds EveryDay Item
      
Advertisment