logo-image

इस खूबसूरत फूल के धोखे में मत आना, यह करता है मांसाहार

यूट्रीकुलरिया फुरसेलटा को ब्लैडरवर्ट भी कहते हैं. यह ज्यादातर साफ पानी में पाया जाता है. इसकी कुछ प्रजातियां पहाड़ी सतह वाली जगहों पर भी मिलती हैं. बारिश के दौरान यह तेजी से बढ़ता है.

Updated on: 26 Jun 2022, 07:01 PM

highlights

  • यह पौधा प्रकाश संश्लेषण क्रिया से भोजन हासिल नहीं करता
  • यह प्रोटोजोआ, कीड़े, मच्छर के लार्वा और युवा टैडपोल खाता है

हल्द्वानी:

उत्तराखंड वन अनुसंधान संस्थान लगातार नई वनस्पतियों की खोज कर रहा है. वन अनुसंधान संस्थान ने एक ऐसे अद्भुत फूल की खोज की है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह फूल आम फूलों की तरह ही दिखता है, लेकिन इसके खाने और से जीवित रहने की प्रक्रिया दूसरे फूलों और पौधों से बिल्कुल अलग है. जैसा ही उसके नाम से ही साफ हो जाता है कि यह पौधा मांसाहारी है मतलब मांस खाता है. उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग ने चमोली की मंडल घाटी में दुर्लभ मांसाहारी पौधे यूट्रीकुलरिया फुरसेलटा की खोज की है. मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान) संजीव चतुवेर्दी ने बताया कि पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में यह पहली ऐसी रिकार्डिंग है. इससे पहले इस मांसाहारी फूल को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कभी नहीं देखा गया है.

साफ पानी में पाया जाता है ब्लैडरवर्ट
यूट्रीकुलरिया फुरसेलटा को ब्लैडरवर्ट भी कहते हैं. यह ज्यादातर साफ पानी में पाया जाता है. इसकी कुछ प्रजातियां पहाड़ी सतह वाली जगहों पर भी मिलती हैं. बारिश के दौरान यह तेजी से बढ़ता है. इसकी खास बात यह है कि ये फूल वनस्पति की अन्य प्रजातियों की तरह यह पौधा प्रकाश संश्लेषण क्रिया से भोजन हासिल नहीं करता, बल्कि शिकार के जरिये जीते हैं. कीड़े-मकौड़ों को खाता है. जैसे ही कोई कीट पतंगा इसके नजदीक आता है. इसके रेशे उसे जकड़ लेते हैं. पत्तियों में निकलने वाला एंजाइम कीटों को खत्म करने में मदद करता है. यह प्रोटोजोआ से लेकर कीड़े, मच्छर के लार्वा और यहां तक कि युवा टैडपोल का भी भक्षण कर सकता है. 

कीट-पतंगों से बी बचाता है
इस तरह के पौधे सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि कीट पतंगों से भी बचाते हैं. ये दलदली जमीन या पानी के पास उगते हैं और इन्हें नाइट्रोजन की अधिक जरूरत होती है. जब इन्हें यह पोषक तत्व नहीं मिलता तो ये कीट पतंगे खाकर इसकी कमी को पूरा करते हैं. यह आम पौधों से थोड़ा अलग दिखते हैं. इस खास तरह के फूल के बारे में 106 साल पुरानी जापानी शोध पत्रिका जर्नल ऑफ जापानी बॉटनी में लिखा गया है. पत्रिका में उत्तराखंड के वनों से जुड़ा पहला शोधपत्र पहली बार प्रकाशित हुआ है. मेघालय और दार्जिलिंग के कुछ हिस्सों में पाई जाने वाली यह प्रजाति 36 साल बाद भारत में फिर से रिकॉर्ड गई है.