NATIONAL WILDLAND FIREFIGHTER DAY 2024: नेशनल वाइल्डलैंड फायर फाइटर डे पर करें इन जांबाजों को जज्बे और हौसले को सलाम

अनुमान है कि हर साल लगभग 25,000 मौतें होती हैं और 2,700 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होता है. यह उम्मीद की जाती है कि समाज के सभी वर्ग, व्यवसाय और उद्योग अपनी अग्नि सुरक्षा आवश्यकताओं की समीक्षा करें.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
fire

national fire fighter day( Photo Credit : social media )

NATIONAL WILDLAND FIREFIGHTER DAY 2024: दुनिया में हर दिन का अपना महत्व होता है और हर दिन कोई न कोई दिन मनाया जाता है. इसके पीछे उस दिन का इतिहास और महत्व जुड़ा होता है. 2 जुलाई को नेशनल वाइल्डलैंड फायर फाइटर डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य ये होता है कि जो फायर फाटर हैं, उनका सम्मान किया जाए. साथ ही उन्हें उनके काम के लिए धन्यवाद दिया जाए. हर साल आग लगने से लोगों की जान और संपत्ति का भारी नुकसान होता है. अनुमान है कि हर साल लगभग 25,000 मौतें होती हैं और 2,700 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होता है. यह उम्मीद की जाती है कि समाज के सभी वर्ग, व्यवसाय और उद्योग अपनी अग्नि सुरक्षा आवश्यकताओं की समीक्षा करें. आग की रोकथाम, आग पर नियंत्रण, बचाव और पुनर्वास के लिए रणनीतियां बनाएं. देश में अग्नि सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर सरकार की ओर से अभियान भी चलाया जाता है. नेशनल फायर फाइटर डे हम सभी को इन जांबाजों को जज्बे और हौसले को सलाम करना चाहिए. 

Advertisment

पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहते हैं फायर मैन 

चुनौतियों से भरे इस काम में फायर मैन पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहते हैं. आग लगने पर जहां से लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे होते हैं. वहां फायरमैन लोगों की जान बचाने के लिए उस आग की लपटों के बीच पहुंचते हैं. जहां कई बार वापस आने का रास्ता तक नहीं दिखता. धुएं और आग के बीच सांस लेना भी मुश्किल होता है. संकरी गलियों में वाहनों के न पहुंचने पर हॉज पाइप को फैलाकर पानी से आग बुझाना और उसे कंट्रोल करना बहुत चुनौतीपूर्ण काम है. क्योंकि इसका फोर्स बहुत ज्यादा लगता है. इसके बाद भी फायर मैन इस काम को अंजाम देते हैं. 

4 मई को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस 

वहीं हर साल 4 मई को अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस का प्रतीक दो रंगी रिबन है, जिसमें लाल रंग आग को, और नीला रंग पानी को दर्शाता है. इस दिन यूरोप में दोपहर के समय 30 सेकंड तक फायर बिग्रेड के सायरन बजाए जाते हैं. इसके बाद एक मिनट के लिए मौन रखा जाता है, जिसमें फायर फायटरों को सम्मान और धन्यवाद दिया जाता है.

Source : News Nation Bureau

क्यों मनाया जाता है अग्निशमन दिवस फायर सर्विस Lalbagh Fire station अग्निशमन विभाग Fire station duty of firefighter challenges of firefighter fire brigade national fire fighter day 2024 फायर ब्रिगेड फायरमैन
      
Advertisment