/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/06/-92.jpg)
Mother Saving Her Daughter( Photo Credit : सोशल मीडिया)
Offbeat News: कहते हैं धरती पर मां ही भगवान का दूसरा रूप है. मां ना सिर्फ बच्चे को 9 महीने अपनी कोख में जगह देती है बल्कि जीवन भर बच्चे पर आ रही मुसीबतों का डट कर सामना करती है. यानि मां ही धरती पर ऐसा जाबांज किरदार है जो अपने बच्चे के लिए जान की बाजी भी लगा देने से पीछा नहीं हटती. वहीं बच्चे पर जरा सी आंच आ जाए तो मां बीच में आकर सारी परेशानियों को खुद के सर ले लेती है. क्या हो जब एक मां के सामने ही एक खूंखार जानवर बच्चे से लिपट जाए. बच्चा रोए- चिल्लाए और मां को खतरा महसूस हो जाए! ऐसे में एक मां ही बच्चे की सुपर हीरो बन उसकी रक्षा करेगी.
दर्द से रो- चिल्ला रही बच्ची
Mom protects daughter from raccoon 😮 pic.twitter.com/nrstilnFxU
— Fight Club (@FightClubVideos) December 3, 2022
कैमरे में कई बार ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई सन्न रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है जिसको देखने के बाद आप भी एक मां के हौंसले को दाद देते नजर आएंगे. दरअसल वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चे पर एक छोटा लेकिन खतरनाक जानवर हमला कर देता है. वह बच्चे के पैर को मुंह में दबा लेता है. कुछ सेकंड बच्चा दर्द से चीखता- चिल्लाता है इतने में मां दौड़ी- दौड़ी आ जाती है.
ये भी पढ़ेंः Marriage: कोई बांट रहा एक ही पति, कोई सजा रहा खुद की मांग! आखिर कितनी तरह की होती शादी
बच्चे को छुड़ा खुद के सर ले ली मुसीबत
मां बच्चे को छुड़ाने की कई कोशिशें करती नजर आती है लेकिन वह जानवर को बच्चे से अलग नहीं कर पाती है. वह आखिर में बच्चे को छुड़ा कर ही दम लेती है. जानवर को अपने हाथों से थाम वह बच्चे को अलग कर देती है. यही नहीं बच्चे को किनारे कर मां उस जानवर कहीं दूर भी फेंक देती है.
ये भी पढ़ेंः LGBT: लड़की का लड़की से प्यार आखिर क्या हैं इनके अधिकार! रह सकते हैं साथ
Source : News Nation Bureau