New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/20/34-34-34-34-34-1-77.jpg)
क्या दुनिया में हैं एलियंस?( Photo Credit : Twitter/@QuanticaScience)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्या दुनिया में हैं एलियंस?( Photo Credit : Twitter/@QuanticaScience)
इस ब्रह्मांड में एलियंस क्या हैं? अगर ये सवाल किसी से भी पूछा जाए तो लगभग हर किसी से अलग-अलग राय सुनने को मिलती है. एलियंस को लेकर दुनिया भर में कई लोगों का मानना है कि हां, इस ब्रह्मांड में एलियंस हैं और कुछ लोगों का मानना है कि एलियंस यह एक मिथक है. हालांकि कई लोगों ने दावा किया है कि हमने एलियंस को देखा है. आपने देखा होगा कि समय-समय पर एलियंस और यूएफओ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- राजकुमारी के प्रेम में दीवाना था ये मूर्तिकार, एक रात में नाखूनों से खोद डाली थी झील
मेक्सिकों की संसद भवन में पेश हुआ शव
ऐसा ही एक दावा मेक्सिको में किया गया है, इस दावे से दुनिया में हड़कंप मच गया है. अब हड़कंप मचने के पीछे की वजह यह है कि एलियंस के कथित शव दुनिया के सामने लाए गए हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है. हाल ही में मैक्सिकन संसद में कथित तौर पर एलियंस के शवों को पेश किया गया था, जिसे कुछ लोग मानव सभ्यता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण बता रहे हैं.
PART 1 : live analysis , where he'll use X-rays and CT scans to study a biological Nazca body. Live translation with English subtitles 🌟 #UFO #UFOs #ufotwiter #USA #UFOSightings #UFOTuesday #Aliens #OVNI #ufomexique #ufotwitter #ufoX #UAPtwitter #UAP #USA #mexicoalien #Mexico pic.twitter.com/PJeDxezsVb
— Quantica (@QuanticaScience) September 18, 2023
करीब 1000 साल पुराना शव
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको सिटी में डॉक्टरों ने एलियंस की लाशों की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए हाई-टेक संसाधनों का इस्तेमाल किया. वही जानकारी सामने आई है कि डॉक्टरों की टीम ने उनके शवों का सीटी स्कैन और एक्स-रे टेस्ट भी कराया है. जिसके बाद जो जानकारी सामने आई है वो ये है कि उनके शव के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
PART 20 : live analysis , where he'll use X-rays and CT scans to study a biological Nazca body. Live translation with English subtitles 🌟 pic.twitter.com/abqzHs62K9
— Quantica (@QuanticaScience) September 19, 2023
इस जांच के बाद नेवल इंस्टिट्यूट के निदेशक जोस डी जीसस गेलसी बेनिटेज़ ने कहा कि रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि एलियंस के शवों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. वही स्वघोषित यूएफओ विशेषज्ञ जैमे मावसन ने दावा किया है कि यह एलियन का शरीर करीब 1000 साल पुराना है. जिसके शरीर पर एक अजीब सी लंबी खोपड़ी और तीन उंगलियों वाले हाथ दिखाई देते हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau