/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/02/add-a-heading-2020-12-02t155031019-83.jpg)
मेटल मोनोलिथ( Photo Credit : Reuters)
एक रहस्यमयी मेटल मोनोलिथ को लेकर दुनिया भर में चर्चा होने लगी. दरअसल, अमेरिका के रेगिस्तान में एक मेटल मोनोलिथ दिखाई पड़ा था. जो कुछ दिन बाद रोमानिया में दिखाई दिया. कुछ लोग इसे किसी शरारती तत्व की कारिस्तानी मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे एलियन्स से जोड़ कर देख रहे हैं.
चलिए, जानते हैं क्या है पूरा मामला. रोमानिया के नीम काउंटी के डैसियन किले के बाहर एक धातु का मोनोलिथ दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि ऐसा ही मोनोलिथ अमेरिका के उटाह के रेगिस्तान में पहले दिखाई दिया था. जो अब गायब है.
A metal monolith was spotted on a hilltop in Romania and it resembled one discovered in Utah recently pic.twitter.com/MSuJyJiFLj
— Reuters (@Reuters) December 1, 2020
रोमानिया के पत्रकार जियार पियात्रा ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रोमानिया में भी 1 सप्ताह के बाद ये मोनोलिथ गायब हो गया. किसी को नहीं पता कि वो कहां गायब हो गया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय वेल्डर ने उसे बनाकर एक पथरीली जगह पर रख दिया था. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जानने कि कोशिश में जुटी है कि इस मोनोलिथ का रहस्य क्या है.
गौरतलब है कि ये मामला 1968 में आई '2001: अ स्पेस ओडिसी' मूवी से मिलता-जुलता है. इस फिल्म में मोनोलिथ इंसानों के विकास की कहानी बताता है. मगर इस मोनोलिथ का राज़ नहीं मालूम चल पाया है.
Source : News Nation Bureau