बिजली कटौती से हुआ घुप्प अंधेरा, इसी आपाधापी में बदल गई दुल्हनें

जब बारात आई तब बिजली गुल थी. दोनों दूल्हों को दुल्हन के साथ माता पूजन के कमरे में ले जाया गया, जहां अंधेरा था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Marriage

उज्जैन में पेश आया अजीब-ओ-गरीब हादसा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती एक तरफ जहां लोगों की मुसीबत बनी हुई है, तो वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में अजीबो गरीब वाक्या हो गया, यहां अंधेरे में दुल्हनें बदल गईं और जब पांच घंटे बाद बिजली आई तब हकीकत सामने आई. बाद में भूल सुधार कर उसी दूल्हे के दुल्हन के साथ फेरे कराए गए जिसके साथ उसका रिश्ता तय हुआ था. मामला उज्जैन के असलाना गांव का है, जहां के रमेश लाल रेलोत की तीन बेटियों की शादी एक ही दिन तय हुई. बड़ी बेटी कोमल का विवाह दिन में हो गया, मगर दो बेटियों निकिता व करिश्मा की बारात रात को आई. दोनों की बारात दंगवाड़ा गांव से आई थी. निकिता का भोला व करिश्मा का गणेश से विवाह होना था.

Advertisment

बताया गया है कि जब बारात आई तब बिजली गुल थी. दोनों दूल्हों को दुल्हन के साथ माता पूजन के कमरे में ले जाया गया, जहां अंधेरा था. इसी अंधेरे में पूजा की रस्म के दौरान दोनों दुल्हनें बदल गईं, उन्होंने दूसरे दूल्हे के हाथ पकड़कर पूजन किया. जब लाइट आई तो सभी तंग रहे गए. गणेश ने निकिता और भोला ने करिश्मा का हाथ पकड़ रखा था. यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया.

बाद में फेरे के समय इस गलती को सुधार कर करिश्मा के गणेश और निकिता के भोला के साथ फेरे कराए गए. इस तरह अंधेरे के कारण हुई गलती को लाइट आने पर सुधारा गया. रमेश के परिजनों ने बिजली कटौती को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, रोज पांच घंटे बिजली गुल रहती है और उसी के चलते शादी में यह बड़ी गड़बड़ी होते बच गई.

HIGHLIGHTS

  • उज्जैन में आया अजीब-ओ-गरीब वाक्या
  • बिजली चले जाने से बदल गई दो दुल्हनें
  • बाद में लाइट आने पर फिर हुई रस्म
बिजली कटौती Light दुल्हन बदली Bride Changed madhya-pradesh मध्य प्रदेश Loadshedding
      
Advertisment