New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/11/video-viral-new-69.jpg)
वीडियो से ली गई तस्वीर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो से ली गई तस्वीर
जब आप फ्लाइट में ट्रैवलर करते हैं तो आपको एक तय मात्रा में सामान ले जाना होता है. अगर आप तय मात्रा से ज्यादा सामान ले जाते हैं तो आपको अलग से रुपए देने होते हैं. लेकिन पैसे देने से बचने के लिए कभी-कभी यात्री जुगाड़ खोज लेते हैं. ऐसा ही जुगाड़ु फ्रांस के नाइस हवाई अड्डे पर नजर आया. जहां जॉन इरविन नाम के एक शख्स ने पैसे बचाने के लिए कुछ ऐसा किया कि लोग देखकर हैरान रह गए.
ग्लासगो के रहने वाले जॉन जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो बताया गया कि उनका बैग बहुत भारी है. उन्हें लगेज के लिए अलग से पैसा देना होगा. जिसके बाद उन्होंने बैग खोला और उसमें से 15 शर्ट और टी-शर्ट पहन लिया. जिसकी वजह से उन्हें अलग से पैसा नहीं देना पड़ा.
इसे भी पढ़ें:indiavsNewzealand : Twitter की पिच पर बैटिंग करने उतरे अमित शाह, पीएम मोदी बांध रहे पैड
जॉन के इस कारनामे का वीडियो उनके बेटे ने ट्विटर के जरिए लोगों से साझा किया. जोश इरविन ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एयरपोर्ट पर सामान ज्यादा होने की वजह से अलग से पैसे देने थे. मां और डैड ने 15 कपड़े पहन लिए.
Suitcase was over the weight limit in the airport so ma Da whipped oot aboot 15 shirts n wacked every one a them on to make the weight🤣🤣🤣😂😂cunt wis sweatin pic.twitter.com/7h7FBgrt03
— Josh Irvine (@joshirvine7) July 6, 2019
इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और ट्वीट करते हुए कहा एक यूजर ने लिखा,'यह बेहद ही शानदार है, मैं भी इसे करूंगा.
Absolutely brilliant, that’s something I would do. However I notice the papers are asking you to use the video, you know you can/must charge these clowns to use it.
— Stephen Adams (@sa1888) July 7, 2019
देखिए लोगों ने और क्या-क्या इस वीडियो को लेकर कहा.
Wow pic.twitter.com/Lz8jk4Q0Nr
— belatedknight (@belated17) July 9, 2019
He should just get a better job?
— John Galt (@JohnGal63822380) July 9, 2019
Been there done that, looked like this... pic.twitter.com/kJuuRR77ik
— Tai Toki (@Patutai_Toki) July 8, 2019