घंटों काटती रही सैकड़ों मधुमक्खियां, चीखता- चिल्लाता रहा शख्स पहुंचा फिर कोमा में

Man Stung By Bees 20 Thousand Times: जीव चाहे छोटा भी क्यूं ना हो उसे छेड़ना मतलब खुद के पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारना. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के ऑहियो से आ रहा है. यहां रहने वाला एक शख्स अफ्रिकन मधुमक्खियों का शिकार बन गया.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Man Stung By Bees 20 Thousand Times

Man Stung By Bees 20 Thousand Times( Photo Credit : Social Media)

Man Stung By Bees 20 Thousand Times: कहते हैं कभी भी किसी मामूली लगने वाली चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्यों कि एक तिनका भी इंसान की आंख में चला जाए तो जान निकाल लेने वाला दर्द दे सकता है. वहीं जीव चाहे छोटा भी क्यूं ना हो उसे छेड़ना मतलब खुद के पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारना. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के ऑहियो से आ रहा है. यहां रहने वाला एक शख्स अफ्रिकन मधुमक्खियों का शिकार बन गया, जिसके बाद वह घंटों तक चीखता- चिल्लाता रहा लेकिन उसकी मदद ना हो पाई. आलम ये रहा कि शख्स आखिर में अस्पताल के बिस्तर पर जा पहुंचा. सैकड़ों मधुमक्खियों के डंक से वह कोमा में चला गया.

Advertisment

नींबू का पेड़ काटना बना जी का जंजाल
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्टिन बेल्लैमी (Austin Bellamy) नाम का 20 वर्षीय युवक अपने घर के बाहर नींबू के पेड़ की छंटाई कर रहा था. इस दौरान उसका ध्यान नहीं गया और वह पेड़ पर बने अफ्रिकन मधुमक्खियों के छत्ते को तोड़ बैठा. इस दौरान वह पेड़ पर ही चढ़ा था. बस फिर क्या था, ऑस्टिन बेल्लैमी (Austin Bellamy) सैकड़ों मधुमक्खियों का शिकार बन गया. मधुमक्खियों ने ऑस्टिन को हर जगह काटना शुरू कर दिया और करीब घंटों तक वह दर्द से चीखता- चिल्लाता रहा. ऑस्टिन (Austin Bellamy) की दादी और अंकल चीख पुकार सुन कर पहुंचे तो दूर होने के बावजूद वे भी मधुमक्खियों का शिकार बन गए. वे चाहकर भी ऑस्टिन (Austin Bellamy) की मदद नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ेंः आधार कार्ड ने मिलवाया परिवार से! सालों पहले बिछड़ गया था दिव्यांग बच्चा

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच बचाई जान
जैसे- तैसे रेस्क्यू टीम को कॉल कर बुलाया गया और ऑस्टिन (Austin Bellamy) को बचाया गया. हालांकि ऑस्टिन (Austin Bellamy) मधुमक्खियों के डंक से बुरी तरह घायल हो चुका था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां वह कोमा में चला गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्टिन (Austin Bellamy) बचाए जाने तक करीब 20 हजार डंक सह चुका था. यही नहीं वह 30 मधुमक्खियों को निगल भी चुका था. अब वह (Austin Bellamy) कोमा से बाहर है लेकिन डॉक्टर्स उसका इलाज  कर रहे हैं.

Offbeat News Offbeat Latest News Offbeat Trending News latest offbeat news Man Stung By Bees 20 Thousand
      
Advertisment