/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/27/snake-52.jpg)
सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, आगे हुआ हैरान करने वाला वाकया( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार (Bihar) के बेगूसराय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक 4 फीट लंबे सांप को साथ लेकर अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया. जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि युवक को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उस युवक ने सांप को पकड़ लिया और फिर उसे अस्पताल ले गया. बाद में यहां युवक ने सांप को पटक-पटककर मार डाला.
यह भी पढ़ें: आपको संकट से निकालेगी नीतीश सरकार, फंसे हैं कहीं तो इन HelpLine No पर करें कॉल
दरअसल, नावकोठी थाना क्षेत्र के राजकपुर गांव निवासी संजय साह अपने पड़ोसी के यहां 4 फीट के सांप निकलने पर उसे पकड़ने गया था, तभी सांप ने उसे डस लिया था. जिसके बाद संजय ने उस सांप को न सिर्फ पकड़ लिया, बल्कि नावकोठी से 30 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल सांप लेकर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, सता ही है इन बातों की चिंता
इसके बाद अस्पताल में संजय साह का दूसरा पड़ोसी उस सांप को हाथ में लेकर सदर अस्पताल से बाहर गेट पर आया और गेट के बाहर बीच सड़क पर पटक-पटक कर सांप को मार दिया. इतना ही नहीं, उसे कागज के साथ जला भी दिया. अस्पताल में सांप लिए प्रवेश करने पर लोग देखकर भौचक रह गए. फिलहाल घायल संजय साह का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह वीडियो देखें:
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us