OMG: फेमस होने के लिए इस शख्स ने खुद को ही लगा ली आग, फिर हुआ कुछ ऐसा

Man On Fire: यह शख्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टंट वीडियो शूट करता है. स्टंट शूट करने के दौरान शख्स खुद को ही घायल कर बैठता है.

Man On Fire: यह शख्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टंट वीडियो शूट करता है. स्टंट शूट करने के दौरान शख्स खुद को ही घायल कर बैठता है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
This Man Set Himself On Fire

This Man Set Himself On Fire( Photo Credit : Twitter@ViciousVideos)

Man On Fire: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. वहीं इन तरीकों में बहुत से लोग कई बार खुद को ही नुकसान ही नुकसान पहुंचा बैठते हैं. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ. यह शख्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टंट वीडियो शूट करता है. स्टंट शूट करने के दौरान शख्स खुद को ही घायल कर बैठता है. दरअसल एक युवक रील्स बनाने के लिए आग के साथ खतरनाक स्टंट करता है. इससे वह अपनी ही पीठ पर आग लगा लेता है और अपनी ही जान को जोखिम में डाल लेता है.

Advertisment

इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो शूट करने वालों को सबक लेना चाहिए. इस वीडियो में यह शख्स कैमरे की तरफ पीठ करता है और लाइटर जलाकर कुछ करतब दिखाने की कोशिश करता है. इस दौरान वह अपनी पीठ पर आग लगाता है. थोड़ी ही देर में आग की लपटें इस शख्स की पीठ को जलाने लगीं. आग से पीठ जलने पर जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. 18 सेकंड के इस वीडियो में शख्स आखिर में बाथरूम की तरह भागकर अपनी जान बचाता है.

HIGHLIGHTS

  • वीडियो के लिए कर रहा था शख्स आग से स्टंट
  • आग की लपटें शख्स की पीठ को जलाने लगी
Viral Stunt Video Stunt Fire fire stunt Man on fire viral fire stunt video
Advertisment