Advertisment

Delhi NCR में बिका 100 करोड़ का फ्लैट! जानें क्या है खासियत...

दिल्ली एनसीआर में 100 करोड़ का फ्लैट बिका है. इस आलिशान प्लैट की तमाम खासियतें आप इस आर्टिकल में जानेंगे. चलिए बताते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
100-CRORE-FLAT

100-CRORE-FLAT( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

100 करोड़ का फ्लैट... खबर गुरुग्राम की है, जहां हाल ही में बेहद महंगा फ्लैट बिका है, इसकी कीमत पांच-दस करोड़ नहीं, बल्कि कुल 100 करोड़ है. हैरान न हो... ये हकीकत है. दरअसल हर शख्स का ख्वाब होता है, एक अपना आशियाना, जहां वो अपने परिवार के साथ रहे, जो बुढ़ापे में उसकी ढलती उम्र का आसरा हो, मगर कुछ लोग लार्जर दैन लाइफ जीना पसंद करते हैं. उन्हें आलिशान घर, महंगी गाड़ियां और बेशकीमती चीजें रखने का शौक होता है... एक ऐसे ही शौकीन ने गुरुग्राम में 100 करोड़ का फ्लैट खरीद लिया है...

सोच कर देखिए, इतनी बड़ी कीमत में आप क्या कुछ नहीं कर सकते. अगर आप जिंदगी भर कुछ न कमाएं तो भी आपकी आने वाली 10 पुश्तें बैठ कर खा सकती हैं. इस कीमत से आप दुनिया का हर सुकून-हर सहूलियत खरीद सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि, आखिर इस फ्लैट में ऐसा क्या खास है?

ये है खासियत...

गोल्फ लिंक्स एरिया में मौजूद इस ‘कैमिलियास’ फ्लैट की सबसे बेहतरीन चीज है इसका माहौल. 100 करोड़ की कीमत वाला ये फ्लैट अरावली की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच मौजूद है, जो शहर की ऊंची इमारतों से घिरे होने के बावजूद, इतमीनान वाली जिंदगी जीने का मौका देती है. साथ ही इस फ्लैट में हर संभव सुविधा मौजूद है.

बता दें कि 10,000 वर्ग फुट में पसरा इस आलिशान फ्लैट को डीएलएफ बिल्डर्स द्वारा डेवलप किया है, जो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर ‘द कैमेलियास’ सोसायटी में मौजूद है. 

publive-image

लगातार बढ़ रहे दाम

इस लग्जरी प्रॉपर्टी कि दामों में महज 4 महीने में 40 प्रतिशत तक इजाफा दर्ज किया गया है. जहां कुछ महीने पहले तक बिल्डर्स इस फ्लैट के लिए सिर्फ 60 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रहे थे, वहीं अब बीते 4 महीने में इसका दाम बढ़कर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

बता दें कि इसी गोल्फ लिंक्स एरिया में तीन बड़े रियल्टी स्टेट प्रोजेक्ट हैं, जिनमें ‘मंगोलियास’, ‘अरालियास’ और ‘कैमिलियास’ शामिल हैं. खासतौर पर ये जगहें अल्ट्रा रिच लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. अगर बीते एक साल पर गौर करें तो, इस इलाके के सभी प्रोजेक्ट्स में प्रॉपर्टी की कीमतें काफी गुना ज्यादा बढ़ गई हैं.

publive-image 

Source : News Nation Bureau

residential flats Gurugram Delhi NCR News flats in delhi-ncr
Advertisment
Advertisment
Advertisment