एक तरफ जहां कोरोना के चलते दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें डकैतों ने एक गांव पर हमला कर दिया और 47 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मामला अफ्रीकी देश नाइजीरिया है जहां लोग पहले ही गरीबी से काफी परेशान है.
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी फेल, खतरे में जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के बीच डकैतो ने नाइजीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाके में हमला कर दिया और 47 लोगों की जान लेली. बताया जा रहा है कि यहां करीब 300 डकैतों ने हमला किया था. डकैतों ने ग्रामीणों ले खाना और राहत सामग्री की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: 16 विदेशी जमाती समेत 30 लोग गिरफ्तार, इलाहाबाद विवि के प्रोफेसर पर गाज, शरण-मदद करने का आरोप
बता दें, दुनियाभर के साथ-साथ नाइजीरिया में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. ऐसे में सरकार ने गरीबों के घर तक खाने-पीने के सामान और राहत सामग्री पहुंचाई है. बता दें, पिछले साल डकैतों के यहां हमला करने का मामला सामना आया था.