गैंडे को मुंह में दबा कर पेड़ पर चढ़ा चीता, दिमाग चकरा रहा है वीडियो

Leopard carrying rhinoceros in mouth: एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें चीते का गैंडे का शिकार का अंदाज लोगों को हैरत में डाल रहा है.

Leopard carrying rhinoceros in mouth: एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें चीते का गैंडे का शिकार का अंदाज लोगों को हैरत में डाल रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Leopard carrying rhinoceros in mouth video

Leopard carrying rhinoceros in mouth video( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Leopard carrying rhinoceros in mouth: जंगली जानवरों की बात आने पर जाहिर है शेर, चीता बेहद खतरनाक होते हैं. ये इतने खतरनाक जानवर होते हैं कि इनकी दहाड़ से ही अच्छे अच्छों का पसीना छूट जाता है. जहां एक ओर गैंडा एक विशालकाय जानवर होता है वहीं क्या एक पल के लिए ऐसा सोचा जा सकता है कि एक चीता गैंडे जैसे विशालकाय जानवर से भिड़ जाए. यही नहीं चीता गैंडे को मुंह में दबाकर उसका शिकार करे. एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें चीते का गैंडे का शिकार का अंदाज लोगों को हैरत में डाल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बीटेक-बीएसएस की पढ़ाई, बेच रही हैं स्टेशन पर हाईटेक चाय

देखें यह वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by wild animal shorts (@wild_animal_shorts_)

वीडियो में चीता गैंडे को मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ जाता है. यकायक इस दृश्य पर यकीन करना मुश्किल है. विशालकाय गैंडे को चीता मुंह में ऐसे दबा लेता है जैसे कि वह एक हिरण का शिकार कर रहा हो. वीडियो को wild animal shorts नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. 12 सेकंड का यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • चीते का अंदाज़ यूजर्स को हैरान कर रहा है 
  • गैंडे को मुंह में दबाए कर रहा था ऐसी हरकत
Leopard Viral Video Leopard Video Leopard Leopard dangerous video Leopard with rhinoceros Leopard with rhinoceros latest video
      
Advertisment