Advertisment

International Joke Day 2023: मुस्कुराइए आज चुटकुला दिवस है... पढ़िये ये मज़ेदार चुटकुले, हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे

International Joke Day 2023: हंसना जरूरी है... अगर आप चुटकुले पढ़ना पसंद करते हैं तो इस साल चुटकुला दिवस पर ये मज़ेदार चुटकुले पढ़ें. यकीन मानिए हंस-हंसकर आप लोटपोट हो जाएंगे

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
international joke day 2023

International Joke Day 2023 ( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

International Joke Day 2023: हास्य रस के बिना जीवन अधूरा है. ज़िंदगी हंसते-खेलते कट जाए भला इससे ज्यादा हमें और क्या चाहिए. पूरी दुनिया में 1 जुलाई को जोक डे (Joke Day) सेलिब्रेट किया जाता है. द कपिल शर्मा जैसे कॉमेडी शो भी टीवी पर खूब चलते हैं वजह ये है कि लोगों को हंसना पसंद है. तो आज चुटकुला दिवस के खास मौके पर हम आपको संता-बंता के चुटकुलों से लेकर मियां-बीवी, सास बहू, सरकारी बाबू, अफसर, नेता, बाई, बच्चे, शादी, नौकरी जैसे कई बातों से जुड़े बेहद मज़ेदार चुटकुले बता रहे हैं. अगर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएं तो ये स्टोरी आगे भी फॉर्वड करना ना भूलें

टीचर-स्टूडेंट वाला चुटकुला

टीचर- एक पंत, दुई काज मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करे
स्टूडेंट - मुंशी दास मूतन गए, मूतन लग गई पाद... पादत पादत हग दियो, एक पंत दुई काज

संता-बंता के चुटकुले

संता ने बंता से पूछा- तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है...
बंता- इसके तीन फायदे हैं
पहला खुद पर नज़र रहती है
दूसरा रिविजन भी साथ में ही हो जाता है 
तीसरा पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के मज़ेदार चुटकुले

लड़की ने रोमांटिक होते हुए अपने बॉयफ्रेंड से कहा- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा...
बॉयफ्रेंड ने झट से कहा- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है

ऑफिस वाले चुटकुले

क्या आप जानते हैं मां-बाप के अलावा आपका बॉस ही होता है.... जो चाहता है कि आपकी तबीयत कभी खराब ना हो 

बॉस के प्रेजेंटेशन में सबसे ज्यादा सिर वो ही हिलाता है जिसकी EMI सबसे अधिक होती है

रमेश- सर मेरी बीवी 5 दिनों के लिए मेरे साथ घूमने जाना चाहती है, छुट्टी दे दीजिए
बॉस- छुट्टी नहीं मिल सकती 
रमेश- वाह थैंक्यू सर, मैं जानता था कि मुसीबत के समय सिर्फ आप ही मेरा साथ देंगे

पति-पत्नी के चुटकुले

पत्नी- अजी सुनते हो ऊपर से ये बैग उतार दो मेरा हाथ बहुत छोटा पड़ रहा है 
पति- जुबान से ट्राई कर ये बहुत लंबी है 

पति - आज खाना क्यों नहीं बनाया 
पत्नी - गिर गई थी लग गई...
पति - अरे कहां गिरी और कहां लगी
पत्नि - तकिये पर गिरी और आंख लग गई

पत्नी लाड में अपने पति से कहती है - सुनिये ना मुझे एक नई साड़ी चाहिए. अम्मा जान से मंगवा दो ना...
पति- गवार औरत, वो अम्मा जान नहीं Amazon है

पत्नी- तुम्हे जरा भी तमीज़ नहीं है, मैं घंटो से बोले जा रही हूं और तुम उबासी से रहे हो
पति- गुस्से में मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही 

तो आपको अगर ये जोक पड़कर मज़ा आया है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें. इस International Joke Day पर हमारी ये मुहिम है कि हम आपको ज्यादा से ज्यादा हंसा सकें. 
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए 

Source : News Nation Bureau

Joke International Joke Day chutkula chutkule santa banta
Advertisment
Advertisment
Advertisment