ट्रैक्टर पर स्टंट करते हुए Tik Tok वीडियो बना रहा था युवक, तभी हुआ खौफनाक हादसा

गांव वालों के अनुसार, कपिल ट्रैक्टर के आगे का पहिया हवा में उठाने का प्रयास कर रहा था, तभी वाहन उस पर पलट गया और मौके पर उसकी मौत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Tik Tok

Tik Tok वीडियो बना रहा था युवक, तभी हुआ खौफनाक हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में टिकटॉक (TikTok) वीडियो बनाने के दौरान एक नवविवाहित युवक (23) की मौत हो गई. दरअसल, युवक एक तेज गति वाले ट्रैक्टर पर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा था, तभी ट्रैक्टर के पलटने से वह वाहन के नीचे आ गया और मौत हो गई. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 15 दिनों के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान किसी की जान गई हो. इससे पहले एक युवक की वीडियो बनाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज के आधार पर भर्ती में 2 पूर्व कुलपतियों सहित 5 पर मामला दर्ज 

खिंदिदिया गांव निवासी मृतक कपिल की शादी मात्र दो महीने पहले हुई थी. वह होली की मस्ती में बुधवार को स्टंट कर रहा था. खिंदिदिया गांव के प्रमुख रितिपर्ण सिंह के अनुसार, कपिल जब स्टंट कर रहा था, तब एक दूसरा व्यक्ति फोन पर वीडियो शूट कर रहा था, लेकिन ट्रैक्टर के स्टियरिंग से उसका नियंत्रण छूट गया और वाहन उसके ऊपर पलट गया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : जहरीला पदार्थ खाने से स्थानीय सपा नेता की मौत 

गांव वालों के अनुसार, कपिल ट्रैक्टर के आगे का पहिया हवा में उठाने का प्रयास कर रहा था, तभी वाहन उस पर पलट गया और मौके पर उसकी मौत हो गई. वहीं उसके परिजनों ने बिना पुलिस को बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. छपर पुलिस थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ने कहा कि परिजनों ने मामले की कोई जानकारी पुलिस में नहीं दी.

यह वीडियो देखें: 

Muzaffarnagar TiKToK Video Uttar Pradesh
      
Advertisment