logo-image

अगर सपने में इस जानवर को देखते हैं तो ये काम बन सकता है, जानें सपनों का क्या है मतलब

सपने हर किसी को आते हैं. हर सपनों का अपना अलग-अलग मतलब होता है. सपने दो तरह के होते हैं

Updated on: 14 Jul 2019, 12:12 AM

highlights

  • सपने दो तरह के होते हैं
  • हर एक सपने के अपना मतलब होता है
  • सपने अधूरे और पूरे भी होते हैं

नई दिल्ली:

सपने हर किसी को आते हैं. हर सपनों का अपना अलग-अलग मतलब होता है. सपने दो तरह के होते हैं. एक वो जो सोने के बाद गहरी नींद में देखते हैं. दूसरा हम अपने सुनहरे भविष्य के बारे में सोचते हैं. सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते हैं जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है. इसके अलावा वो सपने देखते हैं जो भविष्य में होने वाला है. सपने जो हम देखते हैं वो कई बार अधूरे रह जाते हैं और कई बार पूरे भी होते हैं.

यह भी पढ़ें- जानें क्यों जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर लगाई शिल्पा शेट्टी की ऐसी तस्वीर?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मायने होते हैं और उनका अर्थ होता है. लेकिन अक्सर कई लोगों के साथ ये होता है कि सपने देखने के बाद सुबह होते ही भूल जाते हैं. लेकिन सपनों का अर्थ जानने के लिए आपको अपने याददाश्त पर जोर डालना होगा. अपने सपने को याद कीजिए और उसके मायने जानिए.

आज हम आपको बता रहे हैं कि सपने में किसी जानवर का दिखना और उसका महत्व

कुत्ता- सपने में कुत्ता अगर रोते हुए दिखाई दे रहा है तो मतलब बुरा समाचार है. एक कुत्ता देखने पर पुराने दोस्त से मिलने की संभावना होती है.

बिल्ली- किसी से लड़ाई हो सकती है.

काला नाग- सपने में अगर काला नाग दिखाई देता है तो आपको धन का प्राप्ति हो सकती है.

सांप- कई लोग सपने में सांप को दिखने का गलत समझते हैं. लेकिन यह शुभ होता है. अगर आप सपने में सांप देखते हैं तो आपको सुख समृद्धि मिल सकती है.

शेर- सपने में शेर का दिखना शुभ होता है. इससे आपके दुश्मन डर कर रहेंगे.