पति ने पत्नी को किया फोन और बोल दिया तलाक, तलाक, तलाक

छह फरवरी को उसने शौहर से देवर की शिकायत की तो उन्होंने उसे जमकर पीटा. बच्चे समेत घर से निकाल दिया. अगले दिन सात फरवरी को शौहर ने फोन करके तीन तलाक कह दिया.

छह फरवरी को उसने शौहर से देवर की शिकायत की तो उन्होंने उसे जमकर पीटा. बच्चे समेत घर से निकाल दिया. अगले दिन सात फरवरी को शौहर ने फोन करके तीन तलाक कह दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Triple Talaq

पति ने पत्नी को किया फोन और बोला दिया तलाक, तलाक, तलाक( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में निकाह के पांच साल बाद पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया. महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. महिला का आरोप है निकाह के पांच साल बाद भी दहेज के लिए शौहर समेत ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे, इस बीच चचेरे देवर ने उससे दुष्कर्म (Rape) का प्रयास भी किया. शौहर से शिकायत की तो उसने फोन पर तीन तलाक दे दिया. डीआइजी पुलिस से शिकायत पर रविवार रात पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: खौलते पानी में गिरने से मरे जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

इंस्पेक्टर (किला) मनोज कुमार ने बताया कि शहर के किला निवासी महिला ने बताया कि उनका निकाह नौ मई 2014 को स्वालेनगर निवासी युवक तस्लीम से हुआ था. निकाह के बाद दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग अक्सर प्रताड़ित करते रहे थे. आरोप है कि अक्सर छेड़खानी करने वाले चचेरे देवर अल्ताफ ने कुछ दिन पूर्व दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध किया तो गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें: आप में शामिल होंगी नूतन ठाकुर, उत्तर प्रदेश में मिल सकती है बड़ी कमान 

छह फरवरी को उसने शौहर से देवर की शिकायत की तो उन्होंने उसे जमकर पीटा. बच्चे समेत घर से निकाल दिया. अगले दिन सात फरवरी को शौहर ने फोन करके तीन तलाक कह दिया. पीड़िता ने डीआइजी राजेश पांडेय के सामने रविवार शाम पेश होकर शिकायत की तो उनके आदेश पर किला थाने में शौहर तस्लीम, देवर अल्ताफ, सास रेशमा और ननद हबीबन खातून पर दहेज और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ.

यह वीडियो देखें: 

Uttar Pradesh Triple Talaq Bareilly
      
Advertisment