मटन के लिए पति का चढ़ा पारा कर दिया ऐसा, पुलिस घर पहुंची तो उड़ गए होश

Husband did this with his wife for mutton: जरा-जरा सी बात पर पति-पत्नी के बीच घरेलू झगड़े हो जाते हैं. वहीं कई बार ये घरेलू झगड़े इतने खतरनाक हो जाते हैं कि हर कोई दंग रह जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Husband did this with his wife for mutton

Husband did this with his wife for mutton( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Husband did this with his wife for mutton: आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं जहां जरा-जरा सी बात पर पति-पत्नी के बीच घरेलू झगड़े हो जाते हैं. वहीं कई बार ये घरेलू झगड़े इतने खतरनाक हो जाते हैं कि हर कोई दंग रह जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जहां एक गु्स्सेल पति ने पत्नी के मटन ना बनाने पर कुछ ऐसा कर दिया कि पुलिस के भी होश उड़ गए. यह मामला तेलंगाना से आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की शिकायत पुलिस से कर दी. दरअसल तेलंगाना के एक शख्स ने अपनी पत्नी के मटन करी नहीं बनाने पर, उसकी शिकायत 100 नंबर डायल कर दी.  

Advertisment

पुलिस कंट्रोल रूम में किया 6 बार फोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीन नाम के इस शख्स ने अपना फोन उठाया और अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में लगा दिया. उसने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी ने उसके लिए मटन करी नहीं बनाई. पुलिस कंट्रोल रूम ऑपेरेटर्स ने पहले इसे एक शरारत समझ ध्यान नहीं दिया लेकिन बार-बार कॉल आने पर पुलिस के सीनियर अधिकारियों तक बीते शुक्रवार बात पहुंच गई.

यह भी पढ़ेंः भारत की अनोखी बारात बिन दुल्हन के सजता है ये निर्जीव दूल्हा, दूल्हा देख चकरा जाएगा दिमाग

शख्स को लिया गया हिरासत में

बीते शनिवार की सुबह तक पुलिसकर्मियों का एक दल कानागल मंडल के चेरला गौराराम गांव स्थित शख्स के घर पहुंच गया. वहां पहुंच कर पुलिस ने नवीन को हिरासत में ले लिया. बता दें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 290 और 510 नियम शराबी व्यक्ति द्वारा पब्लिक प्लेस पर सार्वजनिक उपद्रव और कदाचार से संबंधित है. जिसके लिए कानून में सजा व जुर्माने का प्रावधान है.

HIGHLIGHTS

  • शख्स ने पुलिस को 6 बार कॉल कर की शिकायत
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच शख्स को हिरासत में लिया
husband wife fight case Husband-wife fight husband wife fight news husband wife fight video husband wife fight for mutton curry
      
Advertisment