logo-image

Heart Attack Survivor: 5 बार हार्ट अटैक के बाद भी जीवित, डॉक्टर्स भी देखकर हैरान

Heart Attack Survivor: हार्ट अटैक के बाद लोग काफी चिंतित हो जाते हैं. लेकिन ये महिला 5 हार्ट अटैक आने के बाद भी जी रही है और एक आम जीवनशैली अपना रही है.

Updated on: 07 Dec 2023, 10:58 AM

नई दिल्ली:

Heart Attack Survivor: हार्ट अटैक एक ऐसी समस्या बन चुकी है जिससे कई लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई. पिछले 1-2 साल की बात करें तो काफी लोगों की जान जा चुकी है. एक आकंड़े के मुताबिक साल 2022 में 32,457 लोगों की मौत हो चुकी है. हर 72 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. इसमें सिंगर केके, कॉमेडियन राजु श्रीवास्तव, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक जैसे कई सेलेब्रेटी शामिल है. हार्ट अटैक आने के बाद लोग डर जाते हैं. लेकिन आज हम ऐसी महिला की बात करेंगे जिसे पांच बार हार्ट अटैक आया लेकिन फिर भी वो अभी भी जीवित है. उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान है.

16 महीने में 5 अटैक

हार्ट अटैक के बाद लोग काफी चिंतित हो जाते हैं. लेकिन ये महिला 5 हार्ट अटैक आने के बाद भी जी रही है और एक आम जीवनशैली अपना रही है. ये महिला 51 साल की है और मुंबई के मुलुंड की रहने वाली है. इसे पिछले 16 महीनों में 5 बार हार्ट अटैक आ चुका है. वहीं पूजा(बदला हुआ नाम) को इसकी वजह से पांच स्टेंट लगाने पड़े. इसके साथी ही उसे 6 बार एंजियोप्लास्टी और एक बार कार्डियक बायपास ऑपरेशन करना पड़ा. उसे अंतिम बार 1 दिसंबर को हार्ट अटैक हुआ था. उसे ये जानना है कि ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है. 

हर 3-4 महीने में अटैक

पूजा को पहली बार हार्ट अटैक सितंबर 2022 में आया था जब वो जयपुर से बोरीवली ट्रेन में सफर कर रही थी. उस वक्त रेलवे अधिकारियों ने अहमदाबाद में भर्ती कर दिया था. जहां उसका इलाज हुआ था. डॉक्टर्स भी नहीं पता लगा पा रहें कि उसे ये अटैक बार-बार क्यों आ रहे हैं. हार्ट एक्सपर्ट का मानना है कि ये एक ऑटो इम्यून डिजीज हो सकता है जिसकी वजह से ये हो रहा है. लेकिन कोई ठोस कारण अभी तक पता नहीं चला है. पूजा ने जानकारी दी कि उसे फरवरी, मई, जुलाई, नवंबर में हार्ट अटैक हो चुका है. उसे शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल, मोटापा जैसी बीमारी पहले से ही है. 

डॉक्टर्स भी है हैरान

सितंबर 2022 में उसका वेट 107 किलोग्राम था लेकिन उसने अभी तक 30 किलोग्राम वजन कम किया है. वो अपना कोलेस्टॉल कम करने के लिए दवाईयां ले रही है. इसके साथ ही शुगर की भी दवाई ले रही है. जिसके बाद बाकी चीजें कंट्रोल में है लेकिन हार्ट अटैक रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हर बार अलग-अलग जगह ब्लोकेज बन जाता है. इसने सर्जरी के बाद भी ये ठीक नहीं हो रहा है. डॉक्टर्स इसे दुर्लभ बीमारी मान के चल रहे हैं.