Advertisment

New Year 2021: नए साल पर अपनों को भेजें ये मजेदार जोक्स और चुटकुले

इस साल लोग कोरोना वायरस के कारण ज्यादा इंजॉय नहीं कर पाए, ऐसे में लोगों ने नए साल (Happy New Year 2021) के लिए पार्टीज और घूमने-फिरने की प्लानिंग भी कर ली है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
new year

नए साल 2021 पर अपनों को जोक्स और चुटकुले भेजकर बांटे खुशियां( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

Advertisment

Happy New Year 2021 Jokes: नए साल 2021 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. बस कुछ ही दिनों बाद हम नए साल का जश्न मनाने वाले हैं. इस साल लोग कोरोना वायरस के कारण ज्यादा इंजॉय नहीं कर पाए, ऐसे में लोगों ने नए साल के लिए पार्टीज और घूमने-फिरने की प्लानिंग भी कर ली है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए सभी लोग अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेज रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग अपने दोस्तों को मस्ती भरे अंदाज में भी नए साल की शुभकामनाएं भेज रहे हैं. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपके करीबियों के चेहरे पर हंसी जरूर आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत को लेकर सस्पेंस खत्म, राजनीति में नहीं करेंगे एंट्री

1. भगवान करे के नया साल आपको रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,
आप इस साल कुंवारे न रहें,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए!

2. ऑर्डर-ऑर्डर तमाम गवाहों और सबूतों को मध्ये नजर रखते हुए
अदालत आपको दफा 2021 के तहत
सबसे पहले Advance Happy New Year कहते हुए नए साल की शुभकामनाएं देती है!!

3. मेरा 2021 का गोल है कि मैं और ज्यादा गोल ना हो जाऊं.
Happy New Year 2021

यह भी पढ़ें: Birthday Special: जब रामानंद सागर की 'रामायण' के लिए देशभर में लग जाता था 'लॉकडाउन'

4. गलती से भी 31 दिसंबर 2020 की रात
11:59 PM को Toilet मत जाना.
नहीं तो सीधे अगले साल ही बाहर निकलोग!!
जनहित में जारी.

5. इतिहास गवाह है… जब भी कोई नया साल आया है तो
एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया है! Happy New Year 2021

6. जनवरी सपने दिखाती है और दिसंबर आईना!
Happy New Year 2021

7. पूरी दुनिया अब एडवांस हो चुकी है,
इस एडवांस दुनिया की,
एडवांस टेक्नोलॉजी में रहने वाले,
इस एडवांस बन्दे की तरफ से,
आपको नए साल की एडवांस में बधाई!

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की Photo

8. यारों नया साल शुरू होने वाला है,
कोई गलती, गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो
टेंशन मत लेना, माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूं.

Source : News Nation Bureau

Jokes year 2021 Happy new year 2021 New Year 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment