एयरपोर्ट आई महिला के हाव-भाव पर हुआ शक, तलाशी के वक्त जींस में मिली ऐसी चीज.. दंग रह गए अधिकारी

दाबोलिम एयरपोर्ट पर आने के बाद कस्टम अधिकारियों को महिला के हाव-भाव पर शक हुआ.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
एयरपोर्ट आई महिला के हाव-भाव पर हुआ शक, तलाशी के वक्त जींस में मिली ऐसी चीज.. दंग रह गए अधिकारी

महिला दुबई से गोवा आ रही थी

गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट पर सोमवार को एक महिला तस्कर जांच अधिकारियों के हत्थे चढ़ गई, जिसके कब्जे से कस्टम अधिकारियों ने सोने का पेस्ट बरामद किया है. महिला के पास से बरामद किए गए सोने के पेस्ट का वजन करीब 590 ग्राम बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिला दुबई से गोवा आ रही थी, जहां उसे धर लिया गया.

Advertisment

ये भी पढे़ं- अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल गई थी प्रेगनेंट महिला, स्क्रीन पर दिखाई दी ऐसी चीज.. सन्न रह गए डॉक्टर

दाबोलिम एयरपोर्ट पर आने के बाद कस्टम अधिकारियों को महिला के हाव-भाव पर शक हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने महिला की जांच के लिए उसे जांच कक्ष में ले गए. जांच में अधिकारियों को महिला की जींस के वेस्ट बैंड में एक लंबी पॉलिथीन का पैकेट मिला. पैकेट खोलने के बाद मालूम चला कि उसमें 590 ग्राम सोने का पेस्ट है.

महिला की जींस में मिला सोने का पेस्ट

महिला ने से सोना दो जींस की वेस्ट बैंड में छिपाकर रखा था. बाजार में इस सोने की कीमत करीब 18,08,840 रुपये बताई जा रही है.

Source : Sunil Chaurasia

Goa Gold smuggling Goa Airport Gold Paste Dubai
      
Advertisment