Advertisment

लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड को भेजे 1000 मैसेज और गिफ्ट, लड़का पहुंचा कोर्ट

प्यार एक अच्छा एहसास होता है. रिलेशनशीप में लड़के और लड़कियां एक दूसरे को मैसेज और गिफ्ट देते है. लेकिन यह एक ऐसा मामला है जो अपने आप में अजीब है. एक लड़की अपने एक्स बॉयफ्रेंड को प्रतिदिन करीब 150 मैसेज रोज भेजती और उसके घर के बाहर गिफ्ट रखती थी. इन

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Relationship

Relationship ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

प्यार एक अच्छा एहसास होता है. रिलेशनशीप में लड़के और लड़कियां एक दूसरे को मैसेज और गिफ्ट देते है. लेकिन यह एक ऐसा मामला है जो अपने आप में अजीब है. एक लड़की अपने एक्स बॉयफ्रेंड को प्रतिदिन करीब 150 मैसेज रोज भेजती और उसके घर के बाहर गिफ्ट रखती थी. इन हरकतों से परेशान बॉयफ्रेंड ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की मांग की. कोर्ट ने मामला सुनने के बाद लड़के को परेशान करने का दोषी पाया. कोर्ट ने मामले पर लड़की पर सजा का ऐलान कर दिया. लड़के का नाम रेयान और वही लड़की की पहचान मिशेल के रूप में हुई.

यह भी पढ़े- UK: लिव-इन में रहने वाली हिंदू लड़की का कराया दो बार गर्भपात और धर्मांतरण का दबाव

दरअसल मिशेल का रेयान के साथ रिलेशन खत्म हो चुका था. रेयान की दलील है कि उसका मिशेल के साथ रिश्ता खत्म हो चुका था लेकिन उसके बाद भी वो मैसेज कर परेशान करती थी. एक सुपरमार्केट में असिस्टेंट के पद पर तैनात थी मिशेल. वो प्रतिदिन रेयान को 150 मैसेज भेजती थी और अब तक कुल 1000 मैसेज भेज चुकी थी. रेयान ने बताया कि वो इससे परेशान था. और सब कुछ खत्म करना चाहता था. जानकारी के मुताबिक मिशेल अपनी सिंगल मां के साथ लंदन में रहती है. 

कोर्ट ने दोनों की दलील सुनने के बाद मिशेल को सजा सुनाई है. कोर्ट ने कहा कि मिशेल के मैसेज बार-बार भेजने की वजह से रेयान परेशान हो गया था. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से बीमार हो गया था और आत्महत्या करने का प्लान बना रहा था. कोर्ट ने अपने फैसले में सजा सुनाते हुए कहा कि मिशेल को केस का सारा खर्च आदा करना होगा जो भारतीय रुपये में करीब 5 हजार है वही उसे रेयान को 40 हजार रुपये भी देना होगा. कोर्ट ने आगे सजा में कहा कि वो 18 महीने तक रेयान से नहीं मिल सकती है तथा उसे कम्यूनिटी के लिए काम करना होगा. दोनो का रिलेशन पिछले 21 महीनों से जारी था. 

 

HIGHLIGHTS

मैसेज कर परेशान करती थी

2020 में शुरू हुआ था रिलेशनशिप

कम्यूनिटी ऑर्डर हुआ पास

Offbeat News nn live boy reached court gifts to ex-boyfriend World News Girl sent 1000 messages relationship news news nation tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment