लड़की ने घर में बनाया कंडोम का म्यूजियम, किस्सा जान रह जाएंगे दंग

मूल रूप से स्वीडन की रहने वाली तोंजे ने 2010 में कंडोम का संग्रह करना शुरू किया था. फिलहाल वह अपने घर की दीवारों पर 2 हजार से ज्यादा कंडोम सजा चुकी है. उसका लक्ष्य 10 हजार कंडोम को दीवारों पर सजाने का है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
सांकेतिक चित्र

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : File photo)

पहले प्यार की पहली अनुभूति कुछ अलग होती है. यही कारण है कि लोग अपने पहले प्यार (First Love) से जुड़ी कोई न कोई निशानी सहेज कर रखते हैं. यह अलग बात है कि नॉर्वे की एक लड़की ने जिस तरह की यादों को अपने घर में सजा कर रखा, उससे उसके कई परिचित नाराज हो गए. वजह थी लड़की ने अपने घर की दीवारों को कंडोम से सजाया हुआ था. यह कंडोम उसके उन कुछ ब्वॉयफ्रेंड्स (Boy Friends) की निशानी भी थे, जिनके साथ उसने संबंध बनाए. यही नहीं, लड़की को इस्तेमाल में लाए गए कंडोम की 'महक' से इस कदर प्यार हो गया कि उसने अपने मित्रों और परिचितों से भी मांग-मांग कर कंडोम घर की दीवारों पर सजाने शुरू कर दिए.

Advertisment

2010 से शुरू किया था कंडोम संग्रह
इस लड़की का नाम है तोंजे, जो 30 साल की है. मूल रूप से स्वीडन की रहने वाली तोंजे ने 2010 में कंडोम का संग्रह करना शुरू किया था. सबब बना था उसका ब्वॉयफ्रेंड जो सुरक्षित सेक्स के लिए कंडोम लेकर आया था. हालांकि तोंजे को कंडोम की महक इस कदर भायी कि वह उन्हें फेंकने के बजाय उसे दीवार पर सजाने से खुद को रोक नहीं सकी. धीरे-धीरे उसका यह संग्रह बढ़ने लगा. यही नहीं, दीवारों पर सजे हर एक कंडोम के साथ एक तस्वीर भी लगा रखी है. यह तस्वीर याद दिलाती है कि फलां कंडोम उसने फलां शख्स के साथ संबंध बनाते वक्त इस्तेमाल किया था.

अब नाम ही पड़ गया 'कंडोम तोंजे'
तोंजे की कंडोम के प्रति दीवानगी का आलम इससे समझा जा सकता है कि मित्रों के सर्किल में अब उसे 'कंडोम तोंजे' के नाम से पुकारा जाता है. फिलहाल वह अपने घर की दीवारों पर 2 हजार से ज्यादा कंडोम सजा चुकी है. उसका लक्ष्य 10 हजार कंडोम को दीवारों पर सजाने का है. इस तरह तोंजे ने अपने घर को कंडोम म्यूजियम में बदल कर रख दिया है.

संग्रह के लिए खर्च करती है रकम भी
हालांकि तोंजे को अपनी इस सनक को पूरा करने के लिए अच्छी-खासी रकम भी खर्च करनी पड़ रही है. उसके द्वारा इस्तेमाल में लाए गए कंडोम तो 'फ्री' होते हैं, लेकिन अगर कोई उसे कंडोम संग्रह के लिए देता है, तो तोंजे उसे 77 डॉलर देती है. अगर संबंधित शख्स अपनी फोटो देने के लिए भी राजी हो जाता है, तो उसे 15 डॉलर अतिरिक्त दिए जाते हैं.

HIGHLIGHTS

  • नॉर्वे की एक लड़की ने अपने घर की दीवारों पर सजा रखे हैं इस्तेमाल में लाए गए कंडोम.
  • इनमें से कई उसके ब्वॉयफ्रेंड के हैं, तो अधिकांश उसने मांग कर इक्ट्ठा किए हैं.
  • इसके लिए वह अच्छी-खासी रकम भी खर्च करती है.
girl Museum Sweden norway condoms नॉर्वे कंडोम
      
Advertisment