/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/02/aai-29.jpg)
'फर्श खाना मना है', शबाना आजमी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर AAI ने दी सफई( Photo Credit : Twitter)
अभिनेत्री शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर पोस्ट की, जो काफी तेज़ी से वायरल हुई. इस पोस्ट में दावा किया गया कि यह तस्वीर चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है, जहां एक साइन बोर्ड पर लिखा है "Eating carpet is strictly prohibited". इसका अर्थ है 'कारपेट खाना सख्त मना है.' इंस्टाग्राम पर शबाना आज़मी के इसपोस्ट पर 3,500 से अधिक 'लाइक' और एक कई कमेंट आए.
यह भी पढ़ें : टेरर फंडिंग पर रोक नहीं लगा पा रहा पाकिस्तान, अमेरिकी रिपोर्ट में जमकर खिंचाई
साइन बोर्ड पर हिंदी में लिखा था, "फर्श पर खाना सख्त मना है," जिसका अनुवाद है "Eating on the floor is strictly prohibited." लेकिन बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखा गया है, "Eating carpet is strictly prohibited" जिसका मतलब है कारपेट खाना सख्त मना है.
बिजनेसमैन जस्टिन रॉस ली ने चार साल पहले इस फोटो को सबसे पहले फेसबुक पर शेयर किया था. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह तस्वीर 2015 में ली गई थी. हालांकि, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इस पर बयान जारी कर कहा है कि यह सब अफवाह है और यह फोटोशॉप्ड तस्वीर है.
यह भी पढ़ें : आजादी मार्च को लेकर पीएम इमरान खान के लिए आई राहत भरी खबर
Important Announcement from #AAI Since 2015, this morphed image shown has been doing rounds time and again. Requesting everyone not to circulate any such photographs without proper fact-checking. pic.twitter.com/TCvvqW250o
— Airports Authority of India (@AAI_Official) November 1, 2019
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा, 2015 की यह फोटो मॉर्फ्ड है. अनुरोध है कि ऐसी किसी भी तस्वीर को बिना तथ्यों की जांच किए फॉरवर्ड न करें.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो