Lock Down: इस महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, जच्चा बच्चा सभी सुरक्षित

इस प्रसव में पांच बच्चों में दो लड़के और तीन लड़की शामिल हैं. एक बच्चे की हालत कुछ गड़बड़ है शेष बच्चे स्वस्थ हैं. डाक्टर के अनुसार बच्चों ने समय से पूर्व ही जन्म लिया है, इसलिए इनका आवश्यक उपचार किया जा रहा है.

इस प्रसव में पांच बच्चों में दो लड़के और तीन लड़की शामिल हैं. एक बच्चे की हालत कुछ गड़बड़ है शेष बच्चे स्वस्थ हैं. डाक्टर के अनुसार बच्चों ने समय से पूर्व ही जन्म लिया है, इसलिए इनका आवश्यक उपचार किया जा रहा है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
5 children births together

बाराबंकी में एकसाथ 5 बच्चों का जन्म( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

कोरोनावायरस (Corona Virus) संकट से जहां एक ओर पूरा देश परेशान है. वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक साथ पांच बच्चों का समान्य प्रसव कराया गया है. प्रसूता की हालत स्वस्थ बताई जा रही है. वहीं, 1 बच्चें को श्वास लेने में कुछ दिक्कत है. इस कारण महिला समेत सभी बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. महिला का पांच वर्ष में यह दूसरा प्रसव है.

Advertisment

देश में लॉक डाउन (Lock Down) के दौरान हुए इस प्रसव में पांच बच्चों में दो लड़के और तीन लड़की शामिल हैं. एक बच्चे की हालत कुछ गड़बड़ है शेष बच्चे स्वस्थ हैं. डाक्टर के अनुसार बच्चों ने समय से पूर्व ही जन्म लिया है, इसलिए इनका आवश्यक उपचार किया जा रहा है.

बाराबंकी जिले के विकासखण्ड सूरतगंज इलाके के गांव कुतलूपुर गाँव के निवासी कुन्दन गौतम की पत्नी अनीता गौतम ने आज स्थानीय सीएचसी पर पांच बच्चों को जन्म दिया. बच्चों के समय से पहले पैदा होने के कारण उनके आवश्यक उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-नीरव मोदी 11 मई तक न्यायिक हिरासत में , उस दिन वीडियो लिंक से होगी सुनवाई

बच्चों के पिता कुन्दन गौतम ने बताया, "आज मेरी पत्नी ने पांच बच्चों को जन्म दिया है जिसमें तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल है. उनके घर में ऐसी पहली खुशी आने से वह काफी खुश है. डाक्टरों ने सभी बच्चों को और उनकी पत्नी को स्वस्थ होना बताया है जो उनके लिए बड़ी राहत की बात है."

यह भी पढ़ें-COVID-19 की वैक्सीन बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की जरूरत: चीन

जिला अस्पताल पर तैनात डाक्टर इंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि यह पांच बच्चे सूरतगंज सीएचसी पर हुए हैं. बच्चे सात माह में पैदा हुए हैं. फिलहाल अभी एक बच्चे की हालत ठीक नहीं है. सभी का उपचार हो रहा है. यह नार्मल डिलीवरी है और 34 से 35 सप्ताह के बच्चे हैं.

lock down Women Births 5 Children Mother and Children safe 5 children births with Normal-Delivery
      
Advertisment