ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? जानें शहबाज शरीफ ने क्या दिया जवाब
ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री
UP Weather Updates: यूपी को फिर झेलनी पड़ेगी उमस, 14 जुलाई से थम सकता है बारिश का सिलसिला
Israel Attack on Gaza: इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 110 लोगों की मौत, कई घायल
प्रेमी युगल ने उफनाई यमुना नदी में लगाई छलांग, घटना को लेकर उठे सवाल
Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार व्रत पर ऐसे करें महादेव की उपासना, ये है पूजा विधि और महत्व
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बच्चों के साथ रूसी महिला गुफा में मिली, दो हफ्ते से एकांतवास में था परिवार
Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे डर था कि कहीं दीपक खुद को न गोली मार ले', राधिका के ताऊ का चौंकाने वाला बयान सामने आया

यह बिल्ली सिर्फ खाती है मछली, इसके शिकार पर है प्रतिबंध

पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों के मामलें में एक अद्भुत मछली खाने वाली दुर्लभ बिल्ली पहली बार कैमरा ट्रेप में कैद हुई है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों के मामलें में एक अद्भुत मछली खाने वाली दुर्लभ बिल्ली पहली बार कैमरा ट्रेप में कैद हुई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Cat Fish

सामान्य बिल्ली से दोगुनी आकार की होती है यह बिल्ली.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कभी दूसरे सरिस्का के तौर पर पहचान बना चुके मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की तस्वीर साल-दर-साल बदल रही हैं. यहां जहां बाघों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं अन्य वन्यप्राणियों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है. यहां अब तो विलुप्त हो रही मछली खाने वाली बिल्ली जिसे 'फिशिंग कैट' कहते हैं, कैमरे में कैद हुई है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों के मामलें में एक अद्भुत मछली खाने वाली दुर्लभ बिल्ली पहली बार कैमरा ट्रेप में कैद हुई है. 'फिशिंग कैट' की मौजूदगी टाइगर रिजर्व में खास मायने रखती है.

Advertisment

प्रतिबंधित है फिशिंग कैट का शिकार
पन्ना टाइगर रिजर्व के मध्य से तकरीबन 55 किलोमीटर तक प्रवाहित होने वाली केन नदी के आस-पास फिशिंग कैट की उपस्थिति के संकेत पहले भी मिले थे पर फोटो के रूप में पहला प्रमाण अभी मिला है. फिशिंग कैट की विशेषता है कि यह मछली को अपना भोजन बनाती है. आम तौर पर फिशिंग कैट की प्रजाति विलुप्त हो रही है. भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-एक के अनुसार फिशिंग कैट का शिकार किया जाना प्रतिबंधित है.

फिशिंग कैट से फिर चर्चा में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
जीव वैज्ञानिक जो फिंशिग कैट पर रिसर्च और अध्ययन में रुचि रखते हैं, वे यहां आकर अध्ययन कर सकते हैं. पर्यटकों के लिए विभिन्न वन्य जीवों के साथ फिशिंग कैट आकर्षण का केंद्र बन रही है. ज्ञात हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व में एक समय एक भी बाघ नहीं बचा था, तब दूसरे राष्ट्रीय उद्यानों से बाघ के जोड़े को लाया गया था, उसके बाद से यहां बाघों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. अब यहां की स्थितियां तेजी से बदल रही हैं. फिशिंग कैट के नजर आने के बाद पन्ना का उद्यान फिर चर्चाओं में आ गया है.

आम बिल्ली से दोगुना होता है आकार
फिशिंग कैट यानी मछली को पकड़ने वाली बिल्ली की तादाद दिन पर दिन घटती जा रही है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया समेत दुनिया के कई मुल्कों में तो यह विलुप्ति की कगार पर पहुंच गई है. घरेलू बिल्लियों से दोगुनी आकार वाली यह बिल्ली मुख्यत: दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशियाई देशों में पाई जाती है. वनों के अंधाधुंध कटान ने फिशिंग कैट से उसका आशियाना छीन लिया है. इसके अलावा कृषि भूमि में कमी, मत्सय-पालन, अवैध शिकार और पशुधन मालिकों के साथ लगातार टकराव भी फिशिंग कैट की घटती संख्या के अहम कारण हैं. मुख्यत: आद्र्रभूमि और अनुकूलित क्षेत्र में पाई जाने वाली इस बिल्ली का मुख्य भोजन मछली होता है. इसी वजह से इनका नाम फिशिंग कैट पड़ा है. शारीरिक रूप से यह सामान्य बिल्लियों की तुलना में दोगुनी आकार की होती है. 

HIGHLIGHTS

  • मछली खाने वाली दुर्लभ बिल्ली पहली बार कैमरा ट्रेप में कैद
  • सामान्य बिल्लियों की तुलना में दोगुनी आकार की होती है
  • वन्य कानून के अनुसार फिशिंग कैट का शिकार है प्रतिबंधित
madhya-pradesh मध्य प्रदेश hunting प्रतिबंधित शिकार फिशिंग कैट Fishing Cat Pana Reserve Prohibit पन्ना रिजर्व
      
Advertisment