Advertisment

बहुत कुछ कहता है आपके नाम का पहला शब्द, जानें यहां कैसे होते इस नाम के लोग

आपने अक्सर फिल्मों में सुना होगा कि अजी छोड़िए नाम में क्या रखा है आप बस काम और इरादा बताइए. यही डायलॉग हम अक्सर अपने आम जीवन में कई लोगों के मुंह से सुन लेते हैं. लेकिन अब कोई ऐसा बोले तो तुरंत टोक कर कहिएगा अजी नाम में ही तो सबकुछ रखा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
name word meaning

नाम का मतलब क्या होता है( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

आपने अक्सर फिल्मों में सुना होगा कि अजी छोड़िए नाम में क्या रखा है आप बस काम और इरादा बताइए. यही डायलॉग हम अक्सर अपने आम जीवन में कई लोगों के मुंह से सुन लेते हैं. लेकिन अब कोई ऐसा बोले तो तुरंत टोक कर कहिएगा अजी नाम में ही तो सबकुछ रखा है. जी हां आज हम आपको A नाम के लोगों की खासियत बताने वाले है तो ध्यान से पढ़िएगा क्या पता आपके पास ऐसे नाम के शब्द वाले कितने लोग हो. ज्योतिष विद्या के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसकी जिंदगी से जुड़े कईं राज़ ब्यान करता है. किसी भी व्यक्ति का नाम उसके राशिफल और निर्धारित समय के अनुसार तय किया जाता है. ऐसे में व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर का अधिक महत्व माना गया है. 

और पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): शराब की हो रही है होम डिलीवरी, जानें कैसे दे रहे हैं इस हरकत को अंजाम

A नाम वाले लोगों की खासियत-

1. अंग्रेजी के अक्षर A को गणित के अंक 1 का दर्जा दिया जाता है, बताया जाता है की जिन  लोगो का नाम A से शुरू होता है वे बहुत ही प्रतिभाशाली होते है, ये लोग दूसरों के मन में अपनी वैसी ही छवि छोड़ते है जैसी ये खुद चाहते है.

2. A अक्षर और अंक 1 दोनों ही उच्च स्तर को दर्शाते है और साथ ही वे लोग जिनका नाम A से शुरू होता है बड़े ही प्रतिभावान, साहसी और आत्मविश्वासी होते है, इन लोगो को नियमो में बंधना पसंद नहीं होता है ये अपना जीवन अपनी शर्तो पर ही जीना पसंद करते है. अपने नाम की तरह ही ये लोग हमेशा दूसरों से आगे रहना पसंद करते है यही वजह है की इन्हे लीडर बनना बहुत भाता है.

3. कई बार लोग इन्हे रूड और घमंडी तक समझ लेते है और ऐसा इनके व्यवहार के कारण होता है, साथ ही ये लोग अपने भविष्य की योजनाए किसी के साथ शेयर करना भी पसंद नहीं करते है.

4. ये लोग बहुत ही समझदार और स्मार्ट किस्म के होते है, साथ ही इन लोगो में सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी कमाल का होता है और इनके निर्णय लेने की क्षमता भी कमाल की होती है.

5. ये लोग ज्यादा रोमांटिक किस्म के नहीं होते है लेकिन ये लोग सीरियस रिलेशन में विश्वास रखते है, इसीलिए ये जिससे भी प्यार करते है उसके लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना रखते है, इन्हे पब्लिक प्लेस में प्यार जताना सहज नहीं लगता है.

6. इन लोगो का अपनी जिंदगी में लक्ष्य निर्धारित रहता है जिसको पाने के लिए ये कड़ी मेहनत करते है और उसे पाते भी है, ये थोड़े बेसब्र भी होते है इन्हे ज्यादा इंतजार करना बिलकुल पसंद नहीं आता है .

ज्योतिष विद्या के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसकी जिंदगी से जुड़े कईं राज़ ब्यान करता है. किसी भी व्यक्ति का नाम उसके राशिफल और निर्धारित समय के अनुसार तय किया जाता है. ऐसे में व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर का अधिक महत्व माना गया है. 
अंग्रेजी के अक्षर A को गणित के अंक 1 का दर्जा दिया जाता है, बताया जाता है की जिन  लोगो का नाम A से शुरू होता है वे बहुत ही प्रतिभाशाली होते है, ये लोग दुसरो के मन में अपनी वैसी ही छवि छोड़ते है जैसी ये खुद चाहते है .
A अक्षर और अंक 1 दोनों ही उच्च स्तर को दर्शाते है और साथ ही वे लोग जिनका नाम A से शुरू होता है बड़े ही प्रतिभावान, साहसी और आत्मविश्वासी होते है, इन लोगो को नियमो में बंधना पसंद नहीं होता है ये अपना जीवन अपनी शर्तो पर ही जीना पसंद करते है .
अपने नाम की तरह ही ये लोग हमेशा दुसरो से आगे रहना पसंद करते है यही वजह है की इन्हे लीडर बनना बहुत भाता है .
कई बार लोग इन्हे रूड और घमंडी तक समझ लेते है और ऐसा इनके व्यवहार के कारण होता है, साथ ही ये लोग अपने भविष्य की योजनाए किसी के साथ शेयर करना भी पसंद नहीं करते है .
ये लोग बहुत ही समझदार और स्मार्ट किस्म के होते है, साथ ही इन लोगो में सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी कमाल का होता है और इनके निर्णय लेने की क्षमता भी कमाल की होती है .
ये लोग ज्यादा रोमांटिक किस्म के नहीं होते है लेकिन ये लोग सीरियस रिलेशन में विश्वास रखते है, इसीलिए ये जिससे भी प्यार करते है उसके लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना रखते है, इन्हे पब्लिक प्लेस में प्यार जताना सहज नहीं लगता है .
इन लोगो का अपनी जिंदगी में लक्ष्य निर्धारित रहता है जिसको पाने के लिए ये कड़ी मेहनत करते है और उसे पाते भी है, ये थोड़े बेसब्र भी होते है इन्हे ज्यादा इंतजार करना बिलकुल पसंद नहीं आता है .

Source : News Nation Bureau

Astro News Offbeat News A Word Name First Letter Name name
Advertisment
Advertisment
Advertisment