Advertisment

50 लाख रुपये में बिक रहा है पूरा द्वीप, खरीदना चाहेंगे आप ?

ब्रिकी के संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि  इस द्वीप को बिक्री के लिए रखा गया है. पूरे द्वीप का क्षेत्रफल करीब 22 एकड़ तक है. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
island sell

sell( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आजकल दो-दो कमरे के फ्लैट भी कई जगहों पर करोड़ों रुपये के बिक रहे हैं लेकिन कमाल की बात ये है कि एक पूरा का पूरा द्वीप बिकने के लिए रखा गया है, जिसकी कीमत है करीब 50.59 लाख रुपये. बता दें कि यह द्वीप स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर ब्रिकी के लिए रखा गया है. इसकी ब्रिकी के संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि  इस निर्जन द्वीप में बहुत सारे वन्यजीव रहते हैं. इस द्वीप पर चट्टानें ही नहीं डॉल्फिन और बेसकिंग शार्क तक शामिल हैं. यहां चट्टानें, छोटी खाड़ी, छोटे पत्थरों वाला बीच और वाटर स्पोर्टस की सुविधा भी उपलब्ध है. इस द्वीप पर बेशक कोई नहीं रहता पर इससे करीब 1.5 मील दूर एक गांव में 300 लोग रहते हैं. यह द्वीप बिक्री की हिसाब से दुनिया के सबसे सस्ते द्वीप में से है. यहां तक की इसकी कीमत सुनने के बाद लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि पूरा द्वीप इतना सस्ता हो सकता है. बता दें कि इस पूरे द्वीप का क्षेत्रफल करीब 22 एकड़ तक है. 

इसे बेचने वाली कंपनी गोल्डक्रिस्ट के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस पूरे द्वीप पर फिलहाल कोई घर नहीं है लेकिन इसे ब्रिकी के लिए रखा गया है. हालांकि इस पर छोटा से केबिन बनाया जा सकता है लेकिन इसके लिए अलग से योजना बनानी पड़ेगी. फिलहाल ऐसा कोई विचार नहीं है. 

उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों जैसे बैडेंटरबट पेअर या ओल्ड डॉर्नी हार्बर से इस द्वीप पर बोट से करीब 25 मिनट में पहुंचा जा सकता है. यूं तो पहले भी द्वीप या आईलैंड बिकने की तमाम खबरें आई हैं लेकिन इस द्वीप की कीमत सुनने के बाद हर कोई सकते में है. लोग विश्वास भी नहीं कर पा रहे कि पूरे 22 एकड़ का एक द्वीप इतना सस्ता बिक सकता है. 

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई या हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में वन बीएचके के कमरे भी 50 लाख रुपये से ज्यादा बिकते हैं औऱ जमीनों की बात की जाए तो सिर्फ 100 वर्ग गज जमीन की कीमत अनेक जगहों पर एक करोड़ से ज्यादा की है. बड़े शहरों को छोड़िए लखनऊ, इलाहाबाद, जयपुर, जालंधर और भोपाल जैसे तमाम शहरों में भी तमाम स्थानों पर 200 वर्ग गज जमीन 50  लाख रुपये में नहीं मिल पाती. ऐसे में पूरा 22 एकड़ का द्वीप 50 लाख रुपये में मिलने से लोग सकते में हैं. यूरोप की ही बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि लंदन में कई स्थानों पर पार्किंग स्पेस की कीमत भी 50 लाख रुपये से ज्यादा है. 

 

HIGHLIGHTS

  • 22 एकड़ का द्वीप 50 लाख रुपये में मिलने से लोग सकते में हैं
  • लंदन में कई स्थानों पर पार्किंग स्पेस की कीमत भी इससे ज्यादा है
  • तमाम शहरों में एक फ्लैट की कीमत भी होती है इससे ज्यादा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Sold Island Entire बिक रहा द्वीप 50 lakh फरहान अख्तर का 50वां जन्मदिन Scotland
Advertisment
Advertisment
Advertisment